जालोर भाजपा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष की accident में हुई मौत

जालोर भाजपा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हीराराम जाखड़ की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

सिणधरी के पास सड़क दुर्घटना में जालोर भाजपा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हीराराम जाखड़ की मौत हो गयी | हीराराम अपनी ही गाडी से अपने घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने हीराराम की गाडी को टक्कर मार दी | जिससे गाडी में सवार हीराराम का निधन हो गया |

चोचवा [ जालोर ] के रहने वाले हीराराम जाखड़ पुत्र रूपाराम जाखड जो रविवार रात को अपनी ही गाडी को लेकर घर की और जा रहे थे ,खारी फांटा के पास ही रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने हीराराम की गाडी को टक्कर मार दी टक्कर जोरदार होने के कारण हीराराम गाडी में स्टेयरिंग के बीच में फँस गये | हादसे के कारण हीराराम के सिर में गहरी चोट आई थी | टक्कर भयानक होने के कारण गाडी का आगे वाला हिस्सा काफी मात्रा में क्षतिग्रस्त हो गया | गाडी को देखते ही पता लगाया जा सकता है की टक्कर कितनी भीषण रही होगी | घटना के बाद वहा काफी लोगो की भीड़ जमा हो गयी , वही स्टेयरिंग के बीच में फंसे हीराराम को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया |

हीराराम जाखड के बारे में 

हीराराम जाखड politician और social worker थे | राजनीती में सक्रीय होने के साथ-साथ समाज सेवा में भी उनका बड़ा योगदान रहा है | हीराराम ने काफी कम उम्र में ही इन सभी चीजों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था | सिणधरी ( बाड़मेर ) के जाट समाज के होस्टल चौधरी चरणसिंह सेवा संस्थान में भी मेम्बर के रूप में जुड़े हुए थे | साल 2010 से 2015 तक जालोर की सिराणा ग्राम पंचायत के सरपंच भी रह चुके | साथ ही भारतीय जनता पार्टी से भी काफी समय से जुड़े रहे | जालोर में भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत के कार्यकाल में हीराराम महामंत्री के पद पे भी रह चुके | उसी समय में जब बालावत की तबियत बिगड़ गयी थी तब कुछ समय के लिए हीराराम जाखड को जालोर भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष पद चुना गया था | और हाल में हीराराम जाखड़ Jalore संसदीय क्षेत्र की दूरसंचार सलाहकार समिति के member थे |

यह भी पढ़े – राजस्थान में पेपर लीक का मामला : ज्यादातर गिरफ्तार सांचोर से

 

 

Spread the love

One thought on “जालोर भाजपा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष की accident में हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *