बन्दर कर रहा जख्मी : गोलासन में पिछले 4 महीनो से परेशान कर रहा

पिछले 4 महीनो में 30 से ज्यादा लोगो को बन्दर कर रहा जख्मी , छात्रों का प्रदर्शन : गोलासन (सांचोर )

सांचोर क्षेत्र के गोलासन में एक बन्दर जो पिछले करीबन 4 महीनो से लोगो को परेशान कर रहा है | इस बन्दर ने अभी तक लगभग 30 से भी ज्यादा लोगो को घाव पंहुचा दिए | गाँव के लोगो द्वारा इस बन्दर से परेशान होकर प्रशासन को सुचना भी दी गयी लेकिन प्रशासन ने इस बात पर जोर नहीं दिया | जिसके कारण अब तक ये बन्दर काफी लोगो को नुकशान पंहुचा चूका है | हालाँकि अभी भी इस बन्दर को पकड़ने हेतु कोई कड़ी कार्यवाही नही हुयी | इस लापरवाही के चलते गोलासन गाँव के लोग परेशान है | जिसके चलते गोलासन गाँव के छात्रों के द्वारा प्रदर्शन किया और मांग रखी गयी की जल्द से जल्द बन्दर को पकड़ा जाये |

छात्रों और गाँव वालो का आरोप

छात्रों द्वारा किये गए इस प्रदर्शन में प्रशासन ये आरोप भी लगाये गए की सांचोर में 1 दिन में बन्दर को पकड़ लिया गया | और यहाँ हमारे गाँव में पिछले 4 महीनो से बन्दर ने आतंक फेला रखा है , जिसने लगभग 30 से ज्यादा लोगो को जख्मी भी किया , उसे नहीं पकड़ा गया | यह प्रशासन की एक लापरवाही है |

इसके चलते छात्रों ने कलेक्टर को भी पत्र लिखा जिसमे प्रशासन की लापरवाही के बारे में बताया और कहा गया की गोलासन में पिछले 4 महीनो से बन्दर ने उत्पात मचा रखा है जिसे अभी तक नहीं पकड़ा गया और वही सांचोर तहशील में 1 दिन में ही वन विभाग की टीम द्वारा बन्दर का रेस्क्यू कर दिया गया | कलेक्टर को पत्र में बन्दर को पकडवाने की मांग को लेकर जिक्र किया गया | वही बताया गया की अगर प्रशासन द्वारा अगर कोई ठोस कदम नहीं  उठाया गया तो बड़ा आन्दोलन छेडा जायेगा |

यह भी पढ़े- उत्पात मचाने वाला बन्दर पकड़ा गया : खेतेश्वर Colony सांचोर

आइये जानते है सांचोर में कैसे पकड़ा गया बन्दर

 

विडियो – वन विभाग की टीम द्वारा बन्दर का रेस्क्यू सांचोर में

सांचोर तहसील में पिछले कुछ दिनों से उत्पात मचाने वाले बन्दर का हुआ रेस्क्यू | आतंक फ़ैलाने वाले बन्दर को वन विभाग की टीम के द्वारा खेतेश्वर कोलोनी सांचोर से करीबन 6 घंटे की कड़ी मेहनत करके पकड़ लिया गया | वन विभाग की टीम द्वारा बन्दर को रानीवाडा के जंगल में छोड़ा जायेगा |

लोगों के सहयोग के साथ उप चेयरमैन हीराभाई देवासी पुरुषोत्तम जी वकील भग जी पुरोहित विजय भाई सफाई निरीक्षक सलीम भाई प्रतिनिधि पार्षद केवलचन्द सेठिया सभी लोग करीब 10:00 बजे से रानीवाड़ा से आई वन विभाग की टीम के साथ सहयोग कर रहे थे आखिर में उत्पात मचाने वाला बन्दर पकड़ा ही गया |

और अधिक सांचौर से जुड़ी न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *