बार एसोसिएशन सांचौर के निर्विरोध अध्यक्ष बने पुरुषोत्तम दवे

बार एसोसिएशन सांचौर के अध्यक्ष बने पुरुषोत्तम दवे : 23 को होने थे चुनाव लेकिन निर्विरोध चुने गये

बार एसोसिएशन  सांचौर  का सम्पूर्ण पैनल जो निर्विरोध निर्वाचित हुआ है | जिसके अंतर्गत Adv. पुरुषोत्तम दवे बने एसोसिएशन के अध्यक्ष | बार एसोसिएशन के चुनाव 23 दिसम्बर को होने थे जिसके लिए उमीदवारो ने अपने नामांकन भी भर लिए थे | जिसमे अध्यक्ष के लिए Adv.पुरुषोत्तम दवे और Adv.दिलीप बिश्नोई के बीच कड़ी टक्कर थी | लेकिन दिलीप बिश्नोई ने अपना मन बदल लिया और पूरा समर्थन पुरुषोत्तम दवे को दे दिया |

जिसके बाद अध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम दवे , लादू सिंह किलवा , नरसी राम चौधरी को उपाध्यक्ष , सचिव पद राजेश भादू को , सह-सचिव पद राजेंद्र कुमार को , कोषाध्यक्ष पद पर गणपतलाल वैष्णव , भजनलाल बिश्नोई को पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया | इन सभी को निर्विरोध निर्वाचित होने पर माला पहनाकर बधाई दी गयी |

इसी दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष Adv. सदराम बिश्नोई ने कहा कि सांचौर क्षेत्र में करीब 100 members की बार है लेकिन सभी ने मिलकर एक ही दिशा में एक ही राय पर सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया | बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष Adv. सदराम बिश्नोई ने कहा कि में पिछले 5 साल से बार एसोसिएशन का अध्यक्ष था जिसमे मेने बार हेतु कई कार्य सम्पूर्ण किये | जिसमे बार एसोसिएशन के लिए एक बड़े होल का निर्माण करवाया | | मेने हमेशा ही जूनियर और सीनियर अधिवक्ताओ के कार्य में कंधे से कन्धा मिलाया है उनके कार्यो में सहयोग किया |

नव-निर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दवे ने सभी का आभार जताया और कहा की मुझ पर भरोसा जताने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया , आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करूँगा | बार एसोसिएशन के निर्विरोध निर्वाचन के बाद डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई ने सभी नए पदाधिकरियो का बहुमान किया |

इस दौरान मौजूद सदस्य 

इब्राहीम शाह , प्रकाश पुरोहित , दिलीप बिश्नोई , बाबु सिंह चौधरी , रमेश सियाग , सगता राम , रघुवीर सिंह जानवी , धवलचंद बिश्नोई , भीमाराम , महेंद्र वैष्णव व रामनिवास नाबरिया सहित अन्य ऐडवोकेट शामिल रहे |

सांचौर से जुडी और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

Spread the love

One thought on “बार एसोसिएशन सांचौर के निर्विरोध अध्यक्ष बने पुरुषोत्तम दवे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *