सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए व्हाट्सएप के जरिये इकठ्ठा किये रूपए

सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए व्हाट्सएप के जरिये इकठ्ठा किये 3.50 लाख रूपए

सांचौर-रानीवाडा मार्ग पर कुछ दिन पहले सेवाड़ा आर के पास एक सड़क दुर्घटना हुयी जिसमे घायल हुए लोगो की आर्थिक मदद के लिए करीब साढ़े तीन लाख रूपए एकत्रित कर दिए गये | देवासी समाज के द्वारा धनराशि इकठ्ठा कर दी गयी |

घायलो को दिए गये रूपए 

देवासी समाज सांचौर  व्हाट्सएप ग्रुप के Member पारस देवासी ने बताया कि कुछ दिन पहले सेवाडा आर में एक हादसा हुआ जिसमे एक कैंपर गाडी पलट गयी थी जिसके चलते 8 पुरुष , 4 औरतो और 5 बच्चो को चोटे आई थी जिस पर उन्हें गाँव वालो के सहयोग के द्वारा सांचौर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया | जिसमे से चार मरीज जो काफी घायल थे जिन्हें पालनपुर refer किया गया | साथ में आये ग्रामीण लोगो के द्वारा बताया गया कि घायल हुए लोग जो एक ऐसे परिवार से आते है जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब है | ऐसी हालत में वे अपना इलाज़ सही तौर पर नहीं करवा सकते है | जिन्हें पैसो की सख्त जरूरत है | जिसके बाद सांचौर में देवासी समाज सांचौर व्हाट्सएप ग्रुप के members ने मिलकर सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए पैसे इकठ्ठा करना शुरू किया | इस शुरू की गयी मुहीम के बाद घायलों की मदद के लिए कुल तीन लाख पचास हजार रूपए एकत्रित हुए | जो सांचौर के देवासी समाज के लोगो के द्वारा घायलों को दिए गये | हादसे में एक राजपूत परिवार भी शामिल था जिन्हें भी सहायता राशी सुपुर्द करवाई गयी |

इसमें सेवाडा सरपंच के पति अमरसिंह , हर्षवाडा सरपंच हरचंद देवासी , अमराराम देवासी , पूर्व सरपंच डभाल , पारस देवासी , महेश देवासी , सुरेश देवासी सहित अन्य देवासी समाज के लोग मौजूद रहे |

यह भी पढ़े – जालोर जिले में आहोर थाना क्षेत्र के बुडतरा गाँव में एक युवक ने नाबालिग पर धारदार हथियार की मदद से हमला किया घाव गहरा होने के कारण हॉस्पिटल पहुचने से पहले ही नाबालिग की मौत हो गयी

सांचौर से जुडी और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *