जैसलमेर से आये चोरो ने चोरी की और हुए फरार : शिव ( बाड़मेर )

जैसलमेर से आये चोरो ने चोरी की और हुए फरार , केबल और साथ में लाइट का सामान भी चुराया , पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने प्राइवेट कंपनी के ब्लाक से AC/DC , केबल समेत लाइट का सामान भी चुराया | पुलिस द्वारा चोरी के इस मामले में 2 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है और एक नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया गया | नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया |

हुआ कुछ यु कि गाँव आरंग में मारुती सिक्युरिटी एक्मे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक प्लांट स्थित है जहा से 11 से 14 जनवरी 2023 को अलग-अलग बंद फेसिंग ब्लाक में से रात में AC/DC , केबल और साथ में लाइट का भी सामान चोरी हो गया | जिसकी रिपोर्ट शिव पुलिस थाना में दी गयी जिस पर शिव पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू की |

शिव ( बाड़मेर ) थानाधिकारी रामप्रतापसिंह के अनुसार थाना स्तर पर एक टीम भियाड चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में बनायीं गयी | घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गयी | चोरो की तलाश के दौरान मुखबिर से सुचना मिलने पर महिपालदान पुत्र जीवणदान निवासी बब्बर मगरा जैसलमेर और विक्रम पुत्र भूराराम निवासी विजय नगर धउआ जैसलमेर और एक नाबालिग को पुलिस द्वारा पीछा करके पकड़ा गया | पुलिस द्वारा जब तीनो से पूछताछ की गयी तो उन्होंने गाँव आरंग में मारुती सिक्युरिटी एक्मे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्लांट से AC/DC , केबल और साथ में लाइट के भी सामान की चोरी को स्वीकार किया | जिसके बाद आरोपी महिपालदान और विक्रम को गिरफ्तार कर कार्ट में पेश किया गया | पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करके चोरी के सामान के बारे में जानकारी जुटा रही है | साथ ही नाबालिग को प्रिंसिपल किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया | जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया |

यह भी पढ़े – सांचौर में आयोजित होगी श्रीमद्भागवत कथा : तैयारियों हेतु हुई बैठक

और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें  

 

Spread the love

One thought on “जैसलमेर से आये चोरो ने चोरी की और हुए फरार : शिव ( बाड़मेर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *