सांचौर में डिवाइडर से कार टकराई , पलटी खाई कोई हताहत नहीं

सांचौर में डिवाइडर से कार टकराई , टकराने पर कार ने खाई पलटी

जालोर जिले में सांचौर में NH 68 पर धमाणा के पास दो लाइन में बने डिवाइडर के पास शनिवार देर रात को एक कार असंतुलित होकर पलट गयी | हालाँकि अच्छी खबर यह है कि कोई जख्मी नहीं हुआ | घटना के बाद वहा लोगो की भीड़ जमा हो गयी | जानकारी के अनुसार वडोदरा निवासी सागर भाई अपने परिवार वालो के साथ रामदेवरा दर्शन हेतु जा रहे थे | लेकिन सांचोर से आगे धमाणा की सीमा में NH 68 पर बने हुए डिवाइडर नहीं दिखे जिसके चलते कार डिवाइडर पर चढ़ गयी और उसके बाद पलट गयी | हादसे में गाडी काफी जगह से टूट-फुट गयी लेकिन गनीमत रही की किसी को कोई चोट नहीं आई | गाडी के पलटी खाने के बाद उसे अन्य वहां चालको ने सीधा किया और गाडी में बैठे लोगो को बाहर निकाला |

नेशनल हाईवे 68 पर अमृता देवी उद्यान धमाणा के पास जो दो लाइन में डिवाइडर बने हुए है जिसके चलते पहले भी कई हादसे हो चुके है | और शनिवार देर रात को भी यही हुआ | हालाँकि शनिवार देर रात हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन इससे पहले कई बाद इनकी वजह से चालको की मौत भी हो चुकी है | इतने हादसे होने के बावजूद भी इन डिवाइडर को लेकर कोई NHI अधिकारी सचेत नहीं है | जानकारी के अनुसार पूर्व में गुजरात की ओर से आ रहे भारी वाहनों की जांच के लिए धमाणा गाव की सीमा में कस्टम का एक ऑफिस बनाया गया जिसके साथ ही बाड़मेर की तरफ डबल लाइन की सडक भी बनायीं गयी | जिनके बीच में ये डिवाइडर बना दिए | लेकिन उसके बाद जांच केंद्र शुरु नहीं हो पाया | और ये डिवाइडर अब इन हादसों का कारण बन रहे है |

हादसे होने का कारण

धमाणा की सीमा में बने ये डिवाइडर ढाल में बने हुए है और उचित लाइट की भी व्यवस्था नहीं है जिसके कारण सांचौर से बाड़मेर की तरफ जा रहे अधिकतर यात्रियों को पता नहीं चल पाता की आगे से डिवाइडर शुरु हो रहे है साथ ही साथ ढलान में वाहनों की गति भी तेज़ होती है और जिसके बाद अचानक डिवाइडर आने से हादसे हो जाते  है |

 

यह भी पढ़े – नगर पालिका की लापरवाही : जगह-जगह गड्ढे होने से आमजन परेशान

नगर पालिका की लापरवाही

 

 

 

 

 

 

 

और अधिक सांचौर से जुड़ी न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

 

 

 

Spread the love

One thought on “सांचौर में डिवाइडर से कार टकराई , पलटी खाई कोई हताहत नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *