पैर फिसलने से नहर में गिरा किसान : सिंचाई के लिए खेत पर गया था

पैर फिसलने से नहर में गिरा किसान , रात में फसलो की सिंचाई के लिए खेत में गया था

सांचौर के डडूसन गाँव की सीमा में नर्मदा नहर की एक वितरिका में पैर फिसलने से गिरा एक किसान जिससे उसकी मौत हो गयी | घटना की सुचना मिलने पर सरवाना पुलिस टीम मौके पर पहुची | शव को बाहर निकालकर उसे राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया |

घटना पर सरवाना थानाधिकारी किशना राम बिश्नोई ने बताया कि डडूसन गाँव का रहने वाला भान सिंह उम्र 40 पुत्र छैल सिंह रविवार रात को अपने घर से फसलो की सिंचाई के लिए गया था वहा नहर में उसका पैर फिसल गया जिससे उसकी मौत हो गयी | घटना के बाद सोमवार सुबह जब गाँव वाशियों ने देखा की नहर में एक बॉडी तैरती हुई दिखाई दे रही है तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी | सुचना मिलने पर सरवाना पुलिस मौके पर पहुची और शव को स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला | जिसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया | शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौपा गया | | हालाँकि मौत का कारण सामने यही आ रहा है की युवक खेत में फसलो की सिंचाई के लिए गया था जहा नहर पर उसका पैर फिसल गया जिससे उसमे गिर गया और उसकी मौत हो गयी | मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गये है |

यह भी पढ़े –  सांचौर में NH 68 पर धमाणा के पास दो लाइन में बने डिवाइडर के पास शनिवार देर रात को एक कार असंतुलित होकर पलट गयी | हालाँकि अच्छी खबर यह है कि कोई जख्मी नहीं हुआ लेकिन कार के परखच्चे उड़ गये … 

और अधिक सांचौर से जुड़ी न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *