Narmada Nahar Sanchore : कैनाल में गिरने से 1 युवक की मौत

Sanchore : नर्मदा नहर सिद्धेश्वर गांव की सीमा में एक शराबी गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी । रविवार को भी एक युवक की मौत हुई ।

Narmada Nahar Sanchore News : नहर की कैनाल में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी , रविवार को भी एक युवक की नहर में गिरने से मौत हुई

सांचौर के सिद्धेश्वर गाँव की सीमा में नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में एक युवक की गिरने से मौत हो गयी | घटना की खबर मिलते ही Sanchore Police मौके पर पहुची , शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया | शव का राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया | और परिजनों को सौपा गया |

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सांचौर पुलिस को यह खबर मिली कि सिद्धेश्वर गाँव की सरहद में नर्मदा नहर के पास किसी व्यक्ति के आधार कार्ड , चप्पल और कुछ अन्य सामान पड़ा है |
मौके पर सांचौर पुलिस पहुची और स्थानीय गोताखोरों को नहर में तलाश के लिए उतार दिया गया | लगातार 2 घंटो तक स्थानीय गोताखोरों ने तलाश की उसके बाद युवक का शव मिला | शव को नहर से बाहर निकाला गया | शव की पहचान की गयी जिसमे पता चला कि युवक सांचौर के इंद्रा कॉलोनी निवासी चका राम पुत्र अर्जुन राम बागरी था |

परिजनों से जानकारी मिली कि युवक को शराब पीने की लत लगी हुई थी | शराब की वजह से काफी नशे में रहता था | यह बयान मिलने के बाद पुलिस को यह अंदेशा है कि शराब के नशे में युवक नहर में गिर गया और उसकी मौत हो गयी | पुलिस द्वारा फ़िलहाल जांच जारी है |

 

Read Also : Sanchore : सुखराम बिश्नोई का स्वागत , 40000 से ज्यादा पब्लिक

सांचौर को जिला घोषित करने के बाद पहली बार राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई दिनांक 25 मार्च शनिवार को सांचौर पहुचे जहा जगह-जगह स्वागत किया गया । रैली में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल रहे । रैली में भारी भीड़ के साथ डीजे भी चलाया गया । जिसके साथ लोगो ने जाम कर नाच-गाना भी किया ।

राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सभाभवन में दावा किया कि 1 अप्रैल से कलेक्टर और एसपी सांचौर में बैठेंगे ।

राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई भीनमाल से सुबह 8 बजे रवाना हुए और सभाभवन ( डाक बंगला सांचौर ) करीबन 2 बजे पहुचे । इसी बीच कई जगह मंत्री का स्वागत किया गया जिसका रोड मैप कुछ इस प्रकार रहा – …..More

 

ABOUT SANCHORE DISTRICT / SANCHORE PIN CODE – CLICK HERE

 

रविवार को भी हुआ था हादसा : Narmada Nahar Sanchore

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले रविवार को भी नर्मदा नहर ( सिद्धेश्वर गाँव )  में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी | युवक केकड़ ( बाड़मेर ) निवासी सुरेश कुमार ( उम्र 18 साल ) पुत्र भूराराम वादी | जो कि खेती का काम-काज करता था | रविवार के दिन युवक नहर के पास पानी की बोत्तल भरने गया था पानी की बोत्तल भरते समय युवक का पैर फिसल गया जिसकी वजह से वह नहर में गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी |

पिछले कई समय से नर्मदा नहर में गिरने वालो की संख्या रुकने का नाम ही नहीं ले रही है | आये दिन कोई न कोई नहर में गिर ही जाता है | हालाँकि इसके पीछे कई कारण हो सकते है जैसे कुछ लोगो का पैर फिसल जाते है तो कई लोग खुद ही नहर में छलांग मार देते है etc.
पिछले दो दिनों में दो लोगो की नहर में गिरने से मौत हो गयी | और पूरे फरवरी महीने का आंकड़ा देखा जाये तो 10 से भी ज्यादा जाने गयी है | हालाँकि नर्मदा नहर पुरे क्षेत्र के लिए एक जीवनदायिनी का किरदार निभा रही है लेकिन ऐसी घटनाये थमने का नाम ही नहीं ले रही है |

 

Sanchore District News  : सांचौर समाचार | सांचौर News | राजस्थान | देश-विदेश ।  अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *