Sanchore Police ने 35 किलो डोडा के साथ 3 को किया गिरफ्तार

Sanchore Police की कार्यवाही : अवैध डोडा-पोस्त की तस्करी में 3 को किया गिरफ्तार , 35 किलो डोडा किया बरामद | आरोपियों ने अवैध डोडा-पोस्त को प्लास्टिक के कट्टे में रखा हुआ था , मध्यप्रदेश से लेके आ रहे थे इसी बीच सांचौर पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया |

Sanchore Police ने कार्यवाही कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sanchore Police की कार्यवाही : 35 किलो डोडा के साथ 3 को किया गिरफ्तार , मध्यप्रदेश से आ रहे थे

Sanchore Police ने अवैध तस्करी करते हुए 3 लोगो को गिरफ्तार किया जिनके पास से 35 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुई | आरोपी अवैध पदार्थ को प्लास्टिक के कट्टे में ला रहे थे | मध्यप्रदेश से आ रहे इन आरोपियों को Sanchore Police ने कार्यवाही कर गिरफ्तार किया |

सांचौर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत हरियाली गाँव की सरहद में नाकाबंदी की गयी थी |

नाकाबंदी के दौरान जांच जारी थी इसी बीच एक गाडी आई जिसमें 3 लोग सवार थे जिनसे नाकाबंदी के चलते पूछताछ की गयी जिस पर तीनो लोग घबराने लगे | पुलिस को तीनो पर शक हुआ |

शक होने पर Police ने वाहन की तलाशी ली | तलाशी लेने पर पुलिस को प्लास्टिक के कट्टो में भरे कुल 35 किलो अवैध डोडा-पोस्त मिले | कार में सवार रतलाम निवासी श्रीपालसिंह राजपूत ( उम्र 29 ) पुत्र रतनसिंह , नामली ( मध्यप्रदेश ) निवासी रवि शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा और भाटीप निवासी जसाराम जाट ( उम्र 39 ) पुत्र मालाराम तीनो को गिरफ्तार कर अवैध डोडा-पोस्त को जब्त कर लिया |

 

Read Also – Sanchore : चितलवाना SDM ने अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

Sanchore News : चितलवाना एसडीएम हनुमाना राम ने अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश , नेशनल हाईवे 925 की पटरी पर मिला पक्का अतिक्रमण 
चितलवाना SDM अवैध अतिक्रमण का जायजा लेते हुए

– नेशनल हाईवे 925 ए के किनारे बेडिया कस्बे में अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद चितलवाना SDM हनुमाना राम मौके पर पहुचे और वहा पहुचने के बाद मौके का मुआयना किया जिस पर SDM खुद चकित रह गये | हाईवे की सडक पर लोगो ने अतिक्रमण की तो हद पार कर रखी | कच्चा अतिक्रमण तो होता है लेकिन यहाँ तो लोगो ने पक्का अतिक्रमण कर रखा था | यहां तक ही नही कुछ लोग तो अतिक्रमण की जमीन का किराया भी वसूल रहे थे | जिसके बाद कार्यवाही करते हुए एसडीएम हनुमाना राम ने दुकानदारो को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ….More

कार्यवाही में उपस्थित सदस्य

कार्यवाही में पूनमाराम , जगराम , किशनाराम , हडमताराम , मालाराम सहित और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे | जालोर एसपी डॉ. किरन कंग सिद्धू के निर्देशन में पूरे district में अवैध मादक पदार्थो और अपराधियों की खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है | और इससे सम्बंधित कई सारी कार्यवाही भी की गयी |

सांचौर से जुडी खबरे जानने के लिए click करे

 

ABOUT SANCHORE DISTRICT / SANCHORE PIN CODE – CLICK HERE

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *