पैदल जा रहे दो में से एक भाई को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर , जोधपुर इलाज़ के लिए ले जाते समय तोडा दम
घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के पनोंणीयो का तला गाँव की है | जहा दो भाई भजन संध्या के बाद रात करीब 2 बजे अपने घर की ओर जा रहे थे इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने एक भाई को टक्कर मार दी जिसके चलते युवक काफी घायल हो गया | जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया जहा प्राथमिक उपचार किया गया और उसे आगे जोधपुर रेफ़र किया गया | जोधपुर जाते समय बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया |
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बॉडी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया , पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया | जिसके बाद परिजनों की रिपोर्ट के मुताबित मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गयी |
पुलिस के द्वारा बताया गया कि खारावाला गाँव के रहने वाले गोगराम पुत्र मूलाराम और उसका भाई दोनों पनोंणीयो का तला गाँव में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के भजन संध्या में गये थे | भजन संध्या के बाद दोनों भाई रात करीब 2 बजे पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे , लेकिन इसी बीच पीछे आ रहे एक ट्रैक्टर ने एक दोनों में से एक भाई गोगराम को टक्कर मार दी | जिसकी वजह से वह काफी घायल हुआ | जिसके बाद दूसरा भाई उसे किसी निजी वाहन की मदद से अस्पताल ले गया | जहा उसका प्राथमिक उपचार किया गया | प्राथमिक उपचार के बाद भी युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके चलते जोधपुर रेफ़र किया गया | जोधपुर ले जाते समय गोगराम ने दम तोड़ दिया | शव को मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में रखवाया गया |
चौहटन थाने के ASI नैनाराम के अनुसार सड़क हादसे में पैदल जा रहे दो में से एक भाई गोगराम ( उम्र 30 साल ) की म्रत्यु हो गयी | जिस पर परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर दिया गया और जांच शुरू कर दी गयी | शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया |
यह भी पढ़े – बाड़मेर जिले के अंतर्गत तीन अलग-अलग थानों में से जब्त कुल 216 किलो डोडा और 222 ग्राम एमडी पाउडर को जलाया गया , नष्ट किया गया | बाड़मेर में एसपी दीपक भार्गव की अध्यक्षता में बनायीं गयी एक कमेटी द्वारा 16 मामलो में जब्त किये गये मादक पदार्थो से छुटकारा पाने के लिए सोमवार को पुलिस लाइन में जला दिया गया | इस सम्पूर्ण कार्यवाही में 1 से 2 घंटे का समय लगा | कार्यवाही के दौरान …..