Sanchore महंगाई राहत कैंप का बहिष्कार , ग्राम पंचायत के लगाया ताला

Sanchore : सोमवार से प्रारंभ हुए महंगाई राहत कैंप को प्रदेश के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में शुरू किया गया | हालांकि , सुरावा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में इस कैंप को विरोध करते हुए ग्राम पंचायत भवन के ताले लगा दिए |

Sanchore : महंगाई राहत कैंप का बहिष्कार करते हुए सरपंच संघ ने ग्राम पंचायत के लगाया ताला

महंगाई राहत कैंप के नाम से प्रदेश में शिविर की शुरुआत की गई थी , जिसमें लोगों ने हाल के बजट में की गई घोषणा को लेकर आवेदन दर्ज करवाने के साथ-साथ पंचायतीराज के कार्य होने की उम्मीद की थी | हालांकि , सोमवार को सरपंच संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर सरपंच खानसिंह देवड़ा नेतृत्व में समूह द्वारा कैंप को बहिष्कार किया गया |

सरपंच खानसिंह देवड़ा ने बताया कि सरपंच संघ ने वाजिब मांगों को लेकर पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहा है , लेकिन सरकार ने इन मांगों को सुनने से इनकार कर दिया है | इसके चलते सरपंच संघ के नेतृत्व में समूह ने महंगाई राहत कैंप को बहिष्कार करने का फैसला लिया है |

 

Read Also – Sanchore : विदेशी कोयले में मिलावट का हुआ पर्दाफाश | सांचौर पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया | साथ ही पुलिस ने 93 टन अवैध कोयले को भी किया जब्त 

Sanchore : विदेशी कोयले में मिलावट का हुआ पर्दाफाश | सांचौर पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया
Sanchore : राजस्थान CID क्राइम ब्रांच के निर्देश पर सांचौर पुलिस ने रीको क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में दबिश दी | जहाँ चार जगह अलग-अलग कोयले एकत्रित किए गए थे | थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने रवि भाई पुत्र काना भाई मकवाना चोरसवास गांधीधाम और रायसी काटुआ पुत्र धनजी माहेश्वरी को मौके से दस्तयाब किया है | फैक्ट्री में कार्यवाही की गई और 93 टन कोयला जब्त किया गया है …Continue Reading…..

 

सरकार ने अभी तक मांगो को नहीं सुना – सुनील साऊ ( सरपंच संघ अध्यक्ष )

सुनील साऊ ( सांचौर सरपंच संघ अध्यक्ष ) ने बताया कि प्रदेश सरपंच संघ ने अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ महीनों से आंदोलन कर रहा है |
पिछली बार जयपुर में महापड़ाव किया गया था जिसमें सरकार ने हमारी मांगों को संभालने का आश्वासन दिया था , लेकिन उसके बाद भी कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया | अब इस समस्या के समाधान के लिए प्रदेश स्तर पर एक आह्वान जारी किया गया था , जिसके बाद सोमवार को सरपंच संघ द्वारा महंगाई राहत कैंप का बहिष्कार किया गया है |

साऊ ने यह भी बताया कि सरपंच संघ ने सरकार के साथ कई दौरों में मांगों को लेकर वार्ता की , लेकिन सरकार ने अभी तक हमारी मांगों को सुनने से इनकार कर दिया है |

 

For More Updates Click Here – sanchorenews.in

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *