Sanchore : चितलवाना पुलिस और जालोर की डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजस्थान के सरकारी ठेकों से बिक्री के लिए जाने वाली 640 कार्टन शराब जब्त की है | इस शराब को गुजरात ले जाने की योजना थी | इस मामले में , एक आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है |
Sanchore News : अवैध शराब के 640 कार्टून हुए बरामद , राजस्थान से गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब
जालोर जिले के एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धु ने बताया कि चितलवाना थानाधिकारी पदमाराम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी , जिसमें डीएसटी टीम भी शामिल थी | इस टीम द्वारा एक नाकाबंदी कराई गई थी , जिसमें बाड़मेर से गुजरात की तरफ जाने वाली एक गाड़ी को रोका गया था | गाड़ी की तलाशी के दौरान राजस्थान के सरकारी ठेकों पर बिकने वाली अंग्रेजी शराब के 640 कार्टन मिले , जो कि जब्त किए गए |
इस कार्रवाई में गाड़ी के चालक शैतानराम पुत्र हरीराम विश्नोई निवासी बिजरोल खेडा ( पुलिस थाना झाब ) को गिरफ्तार किया गया हैं |
इस कार्रवाई में , चितलवाना थानाधिकारी पदमाराम समेत एक टीम के कई पुलिस कर्मी मौजूद थे , जिसमें रामलाल , चन्द्रप्रकाश , श्रीराम , ओमप्रकाश , प्रकाश कुमार , सुरेश कुमार , जगदीशप्रसाद , किशनाराम और लालाराम ( डीएसटी टीम प्रभारी ) , मनोहरसिंह , दिनेश कुमार , नैनाराम , हरीश कुमार ,अजयपालसिंह मौजूद रहे |
For More Updates Click Here – sanchorenews.in
Sanchore
इस पत्र के बाद , सांचौर में Bajrang Dal के कुछ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर इस पत्र के विरोध में अपनी राय जाहिर की | जिसमे बताया गया कि पीएफआई एक राष्ट्र विरोधी आतंकी संगठन है | इस संगठन की गतिविधियों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और अन्य आतंकी संगठनों का सम्मिलन शामिल होता है | इस संगठन से जुड़े लोगों का मुख्य ध्येय होता है कि वे देश के सुरक्षा और एकता को खतरे में डालें | देश में कई बार माहौल ख़राब करने में PFI का नाम सामने आया | हालाँकि देश का लगभग कोई एसा नागरिक नहीं होगा जिसे PFI के बारे में पता नहीं हो | इस प्रकार के संगठनो के साथ बजरंग दल की तुलना करना गलत है……Continue Reading…..