Sanchore : मुख्यमंत्री के नाम SDM को महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों का ज्ञापन

Sanchore : सांचौर में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गुरुवार को एसडीएम संजीव कुमार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया | इस ज्ञापन में उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है , अतः यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम एक अनिश्चितकालीन हड़ताल आयोजित करेंगे |

Sanchore : मुख्यमंत्री के नाम SDM को महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों का ज्ञापन , ज्ञापन में बताया कि मांगो के लिए अनिश्चितकाल हड़ताल की जाएगी

मुमताज खान ( ब्लॉक अध्यक्ष ) ने बताया कि संघ के द्वारा पिछले कई महीनों से हम अपनी वाजिब मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं , लेकिन सरकार अपनी हठ पर अड़ी हुई है , मांगो को पूरा नही कर रही है | उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग है कि महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर नामित कर उनके ग्रेड को बढ़ाया जाए , साथ ही महिला स्वास्थ्य दर्शिकाओं के ग्रेड को बढ़ाकर उन्हें सीनियर सर्कल हेल्थ ऑफिसर नामित करना चाहिए |

इसके अलावा , स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और महिला स्वास्थ्य दर्शिकाओं की योग्यता को तृतीय श्रेणी अध्यापकों के बराबर मान्यता देनी चाहिए और इन्हें सीनियर सर्किल हेल्थ ऑफिसर नामित किया जाना चाहिए |

ज्ञापन में बताया गया कि तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की तुलना में हमें कम वेतन मिलता है और हमारी ड्यूटी का समय भी मात्र 8 घंटे होता है , जबकि ANM में राज्य सरकार द्वारा 2 वर्ष का डिप्लोमा और सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और महिला स्वास्थ्य दर्शिका की योग्यता 12वीं पास रखी गई है और ड्यूटी भी 24 घंटे होती है , लेकिन हमें कम वेतन मिलता है |

मांगो को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल करेंगे

ऐसे में हमें अपने ग्रेड पे को तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के बराबर कर दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही , एएनएम सर्विस रूल्स में बदलाव करके योग्यता को दसवीं से 12वीं कर दिया जाना चाहिए | यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो हम गांधीवाद रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे |

 

Read Also – : सांचौर में कुल 4 करोड़ की लागत से होगी नर्मदा नहर की वितरिकाओं की मरम्मत , जारी हुआ वर्क आर्डर

Sanchore में कुल 4 करोड़ की लागत से होगी नर्मदा नहर की वितरिकाओं की मरम्मत , जारी हुआ वर्क आर्डर

 

Sanchoreविभाग द्वारा नर्मदा नहर के जीवनदायिनी क्षेत्रों की मरम्मत को लेकर सोमवार को एक वर्क ऑर्डर जारी किया गया है , जिसकी राशि 4 करोड़ रुपए है | अनुसूचित जानकारों के मुताबिक , इसके बाद अब नर्मदा नहर की चार बड़ी वितरिकाओं की मरम्मत कार्य शुरू होने वाली है ……Continue Reading…..

 

For More Updates Click Here – sanchorenews.in

 

Spread the love

2 thoughts on “Sanchore : मुख्यमंत्री के नाम SDM को महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों का ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *