Sanchore News : किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली , नर्मदा नहर की कमांड क्षेत्र से जोड़ने की मांग

Sanchore : किसानों ने पिछले कई सालों से नर्मदा नहर के मुख्य कैनाल पर धरना दिया है | शुक्रवार को , उन्होंने चितलवाना एसडीएम मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जहाँ उन्होंने ट्रैक्टर रैली निकाल कर अपना आक्रोश जताए | इस प्रदर्शन के दौरान , किसानों ने उपखंड मुख्यालय पर सभा का आयोजन किया जिसमें एसडीएम हनुमाना राम को एक ज्ञापन सौंपा गया |

Sanchore News : किसानों ने निकाली ट्रेक्टर रैली , नर्मदा नहर की कमांड क्षेत्र से जोड़ने की मांग

Sanchore : किसानो के द्वारा निकाली गयी ट्रैक्टर रैली
किसानो द्वारा उपखंड मुख्यालय पर सभा का आयोजन किया गया

किसानों ने एक ज्ञापन देकर बताया कि एसडी ढाणी हेमागुड़ा के पास चार गांवों के किसानों ने पिछले सात साल से धरना दे रहे हैं जहाँ नर्मदा नहर के कमांड क्षेत्र से जोड़ने की मांग की जाती है | उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है |

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि हेमागुड़ा , डीएस ढाणी , मेलावास और रिडिया धोरा गांवों के किसानों के खेतों से जब नर्मदा नहर निकाली गई तो सरकार ने उनकी जमीन अवाप्त कर ली थी , लेकिन अभी तक इन चार गांवों के किसानों के खेतों को नर्मदा नहर से जोड़ा नहीं गया है | इसलिए , इन चार गांवों के किसान अभी तक नर्मदा नहर के पानी से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं |

सात साल से नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल पर धरना देने वाले किसानों की सुनवाई अभी तक नहीं हुई है | ईशरा राम नाम के किसान नेता ने बताया कि सरकार ने किसानों से कोडियों की भाव जमीन लेकर नहर का निर्माण किया था , लेकिन धोखा देकर खेतों को कमांड क्षेत्र से वंचित रख दिया गया है | इसके कारण किसानों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |

इस धरने के दौरान सैकड़ों किसानों के साथ विरद सिंह चौहान , मिश्रीमल बिश्नोई , दीपाराम बिश्नोई ( संघर्ष समिति अध्यक्ष ) जैसे नेता मौजूद रहे |

 

Read Also – Sanchore : मुख्यमंत्री के नाम SDM को महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों का ज्ञापन , ज्ञापन में बताया कि मांगो के लिए अनिश्चितकाल हड़ताल की जाएगी

Sanchore : मुख्यमंत्री के नाम SDM को महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों का ज्ञापन
महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन

Sanchore : – मुमताज खान ( ब्लॉक अध्यक्ष ) ने बताया कि संघ के द्वारा पिछले कई महीनों से हम अपनी वाजिब मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं , लेकिन सरकार अपनी हठ पर अड़ी हुई है , मांगो को पूरा नही कर रही है | उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग है कि महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर नामित कर उनके ग्रेड को बढ़ाया जाए , साथ ही महिला स्वास्थ्य दर्शिकाओं के ग्रेड को बढ़ाकर उन्हें सीनियर सर्कल हेल्थ ऑफिसर नामित करना चाहिए ……Continue Reading…..

 

For More Updates Click Here – sanchorenews.in

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *