उत्पात मचाने वाला बन्दर पकड़ा गया : खेतेश्वर Colony सांचोर

उत्पात मचाने वाला बन्दर पकड़ा गया

सांचोर तहसील में पिछले कुछ दिनों से उत्पात मचाने वाला बन्दर का हुआ रेस्क्यू | आतंक फ़ैलाने वाले बन्दर को वन विभाग की टीम के द्वारा खेतेश्वर कोलोनी सांचोर से करीबन 6 घंटे की कड़ी मेहनत करके पकड़ लिया गया | वन विभाग की टीम द्वारा बन्दर को रानीवाडा के जंगल में छोड़ा जायेगा |

वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ लिया लोगों के सहयोग के साथ उप चेयरमैन हीराभाई देवासी पुरुषोत्तम जी वकील भग जी पुरोहित विजय भाई सफाई निरीक्षक सलीम भाई प्रतिनिधि पार्षद केवलचन्द सेठिया सभी लोग करीब 10:00 बजे से रानीवाड़ा से आई वन विभाग की टीम के साथ सहयोग कर रहे थे आखिर में उत्पात मचाने वाला बन्दर पकड़ा ही गया |

विडियो – वन विभाग की टीम द्वारा बन्दर का रेस्क्यू

कितनो को किया घायल 

सुचना के अनुसार उत्पात मचाने वाले बंदरो की संख्या दो है और इन बंदरो ने गोलासन हनुमान जी के मंदिर से लोगो को जख्मी कर उत्पात मचाना शुरु किया और बाद में मंगलवार के दिन वे सांचोर की तरफ आये है | मंगलवार के दिन करीब 2-3 बजे से लेकर दिन ढलने तक लगभग 6 लोगो को जख्मी किया | ये छः लोग हरिजन कोलोनी और उसके आस पास के क्षेत्र के रहने वाले थे | इस घटना के बाद जानकारी के अनुसार इन बंदरो ने दो महिलाओ को हेलिपैड के निकट नुकसान पहुचाया | और फिर वहा से नेहरु कॉलोनी की तरफ आ गये | इसी के अनुसार इन 2 बंदरो ने लगभग सांचोर क्षेत्र में ही छः से ज्यादा लोगो को घायल किया | इससे पहले इन बंदरो ने गोलासन में ही 10 से ज्यादा लोगो को घायला किया | हालाँकि गोलासन में हुई इस घटना की जानकारी वहा की Local Public ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी लेकिन इसके बारे में कोई एक्शन नहीं लिया गया था |

यह भी पढ़े – बंदरो से सावधान : सांचोर में फैला बंदरो का आतंक , कर रहे जख्मी

और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें

 

Spread the love

One thought on “उत्पात मचाने वाला बन्दर पकड़ा गया : खेतेश्वर Colony सांचोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *