Sanchore News : बालिका कौशल विकास और अभिरुचि शिविर में आज विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया

Sanchore : आज, स्काउट गाइड स्थानीय संघ द्वारा आयोजित बालिका कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में बी.लाल ब्लड बैंक और द लाइफ सेवर फाउंडेशन के सहयोग से और राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के संयुक्त प्रयास से , विश्व रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया |

Sanchore News : बालिका कौशल विकास और अभिरुचि शिविर में आज विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया

आज के शिविर में , शिविर संचालक लादू राम भादू ने बताया कि हम यहां कंप्यूटर सिलाई , ब्यूटी पार्लर , मेहंदी जैसे कौशल सिखाये जा रहे हैं |

इस अवसर पर , डॉक्टर सुनील सीनियर पैथोलाजिस्ट ने व्यक्त किया कि 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति , जिनका हीमोग्लोबिन स्तर 12.5 है और जो स्वस्थ हैं , उन्हें साल में दो से तीन बार रक्तदान करना चाहिए |

रक्तदान करने से हम जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं और रक्तदाता को भी शरीर के लिए लाभदायक होता है | घेवर चंद ( पीटीआई जिला संयोजक द लाइफ सेवर फाउंडेशन ) ने बताया कि रक्तदान महादान है और हमें रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए | उन्होंने दर्शाया कि महिलाओं में आमतौर पर रक्त की कमी ज्यादा पाई जाती है , इसलिए हमें अपने खान-पान में विशेष ध्यान देकर हीमोग्लोबिन स्तर को बनाए रखना चाहिए |

इस अवसर पर , ब्लॉक संयोजक रवि सियाग और राकेश गुरु , बी. लाल ब्लड बैंक के प्रभारी ओम प्रकाश बेनीवाल , एलची विश्नोई , एलजी मेहरा , रुकमणी , मनसुखराम , मेनका विश्नोई , भावना पुरोहित , लीला पुरोहित , ममता प्रजापत , पूजा सेन और रवीना सहित बड़ी संख्या में स्टाफ , दक्ष प्रशिक्षक और शिविर में भाग लेने वाली महिलाएं और बालिकाएं मौजूद रहीं |

 

Read Also – Sanchore News : पेपर आउट मामले को लेकर ED की छापेमारी

Sanchore News ( सांचौर न्यूज़ ) : पेपर आउट मामले को लेकर ED की छापेमारी

 

Sanchore News – 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट मामले में ED ( Enforcement Directorate ) की एंट्री हो गई | पेपर लीक मामले में सांचोर क्षेत्र में ED ने 7 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है | सोमवार को Sanchore के अचलपुर गांव में सुरेश ढाका के घर पर छापा मारा गया | इसके अलावा भूपेंद्र सारण , भजन लाल घेतरवाल , रिडिया धोरा में सुरेश बिश्नोई के घर में , डीगांव में एनएसयूआई के निर्वतमान अध्यक्ष विकास मांजू , उदाराम जांगू , और राजू ईराम के घरों पर अलग-अलग टीमों ने रेड डाली है | ED ने परिवार के लोगों से पूछताछ करके दस्तावेजों की जांच कर रही है ……Continue Reading…..

 

और अधिक खबरों के लिए यह क्लिक करें 👉 sanchorenews.in
Sanchore.co.in

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *