ब्लॉक ई-मित्र कार्यकारिणी का गठन अशोक सेडिया बने अध्यक्ष , उपाध्यक्ष मगाराम

ब्लॉक ई-मित्र कार्यकारिणी का गठन – सांचौर और सरनाऊ ब्लाक ई-मित्र कार्यकारिणी के अध्यक्ष बने अशोक सेडिया और उपाध्यक्ष बने मगाराम चौधरी

पंचायत समिति सांचौर के सभागार में सरनाऊ और सांचौर पंचायत समिति के ई-मित्र धारको की बैठक हुई | जिसके अंतर्गत पंचायत समिति सांचौर के विकास अधिकारी तुलसा राम मौजूद रहे | जिनकी मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय ई-मित्र कार्यकारिणी का गठन करते हुए अशोक कुमार सेडिया को अध्यक्ष बनाया गया , मगाराम चौधरी अचलपुर को उपाध्यक्ष , चेतन प्रकश सोलंकी को कोषाध्यक्ष , सचिव राकेश बिश्नोई को , भरत कुमार गर्ग को महासचिव , रमेश चौधरी को संरक्षक और व्यवस्थापक मूला राम वाघेला को चुना गया |

बैठक में उपस्थित विकास अधिकारी तुलसा राम ने कहा कि सरकारी योजनाओ को धरातल पर लागू करने में ई-मित्र धारको की बहुत बड़ी भूमिका होती है | अशोक सेडिया को अध्यक्ष चुना गया जिस पर अशोक सेडिया ने कहा कि आप सभी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है इसके लिए में पूरी ईमानदारी से काम करूँगा और ई-मित्र धारको के लिए सदैव हाज़िर रहूँगा |

इस दौरान आई ए हरीश जीनगर , सुचना सहायक अनिल चौधरी , पीओ ओमप्रकश बिश्नोई , ओमप्रकश चौधरी , ई-मित्र धारक रमेश चौधरी , पूनमचंद जाखड गुन्दाऊ , नरेश पुरोहित , खेमराज चौधरी , दलपत राणा , महेंद्र कुमार , और नरपत कोड सहित अन्य ई-मित्र धारक मौजूद रहे |

 

यह भी पढ़े – तापडिया मार्केट सांचौर में लगी आग – गणेश प्लास्टिक नाम की दूकान में सुबह के समय आग लगी जिसके बाद 2 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया , जल गया लाखो का सामान
दुकान मालिक गणपत पुरोहित करोला ने बताया कि आग लगने से दूकान में पड़ा लाखो का माल जल गया है | लेकिन आग लगने के कोई कारण का पता नहीं चला है | अज्ञात कारणों से आग लगी है | दुकान मालिक ने कहा कि दुकान में प्लास्टिक का सामान , पटाखे और अन्य सामान पड़ा था जो पूरी तरह जल चुका है
सांचौर में लगी आग - गणेश प्लास्टिक नाम की दूकान में आग लगी जिसके चलते लाखो रूपए का सामान जल गया

 

Sanchore News  : सांचौर समाचार / सांचौर न्यूज़ | जालोर | राजस्थान | देश-विदेश | अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें 

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *