बिज़नेसमैन पति ने पत्नी का गला रेत कर की हत्या : मामला अजमेर

अजमेर – विवाह के 26 दिन बाद बिसनेसमैन पति ने पत्नी का गला रेत कर की हत्या

मामला अजमेर का है जिसमे बिज़नेसमैन पति ने अपनी ही पत्नी को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया | पत्नी अपने पति के सामने माफ़ी मांगती रही और कहती रही की ” अगली बार ऐसा नहीं होगा ” | शादी के बाद इस नव विवाहित जोड़े में आये दिन लड़ाई-झगडे होते रहते थे | इस जोड़े में पति मुकेश केशवानी जिसकी नया बाजार में कपडे की दूकान है | और मुकेश और उसकी पत्नी जेनिफ़र क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के द्वारका नगर के गली नंबर 4 में रहते थे | मुकेश और जेनिफ़र के आये दिन झगड़े होते रहते थे लेकिन अंत में उसने शादी के 26 दिन बाद जेनिफर की हत्या कर दी | हत्या करने के बाद आरोपी ने लाश को बोरे में भरा और फिर स्कूटी की मदद से उसको ठिकाने लगा दिया |

लेकिन जब आरोपी लाश को बोर में भर रहा था तब उसके पडोशीयो ने उसको देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया | पुलिस मौके पर पहुची उस समय मुकेश वहा नहीं था घर में ताला लगा हुआ था पुलिस ने ताला तोड़ा और देखा की घर में खून के निशान मिले उतने में मुकेश आया तो उसने पुलिस को जैसे ही देखा वह भागने लगा | लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया | और आरोपी ने भी अपने इस गुनाह को कबूल किया और कहा की लाश को पुष्कर में फेंका है | पुलिस ने आरोपी मुकेश केशवानी को हिरासत में लिया और जेनिफ़र के बॉडी को भी बरामद कर लिया गया है |

आखिर मुकेश ने जेनिफ़र की हत्या क्यों की ? आइये जानते है पूरी कहानी

क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के द्वारका नगर के गली नंबर 4 मे मुकेश केशवानी [ 34 ]नाम का एक शख्श रहता है जिसकी नया बाज़ार में कपडे की दुकान है | 26 दिन पहले ही मुकेश की शादी भगवान् गंज के UIT colony में रहने वाली जेनिफ़र [ 32 ] से हुई थी | हालाँकि दोनों की जाति अलग-अलग है और दोनी की अरेंज मेरिज हुई थी | आये दिन दोनों के बीच झगडे होते रहते थे लेकिन पड़ोसियों ने बताया की हत्या वाले दिन सुबह 11 बजे पति पत्नी के बीच लड़ाई हो रही थी और जेनिफ़र मुकेश के सामने गिडगिड़ा रही थी की मुझे माफ़ करदो आगे से ऐसी गलती नही होगी | उसके बाद जेनिफ़र के चिल्लाने की आवाज बंद हो गयी | इसके बाद पड़ोसियों ने बताया की मुकेश घर से बाहर गया और फिर वापस घर आया और फिर एक बड़ा बोरा लेकर बाहर निकला और जैसे ही उसने वह बोरा स्कूटी पर रखा बोरा नीचे गिर गया और जैसे ही बोरा गिरा पड़ोसियों ने जेनिफ़र की बॉडी को उसमे देखा और तुरंत पुलिस को सुचना दी |

 

पड़ोसियों ने बयान दिए

 

सुचना मिलने पर पुलिस की टीम मुकेश के घर पहुची घर पर ताला था ताले को तोड़कर पुलिस अंदर पहुची अंदर पुलिस को खून के निशान मिले उतनी देर में मुकेश भी वह आ पंहुचा लेकिन जैसे ही मुकेश ने पुलिस को देखा वह भागने लगा लेकिन पुलिस ने मुकेश को पकड़ लिया | पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया की उसने जेनिफ़र की बॉडी को पुष्कर में फ़ेंक दिया है | पुलिस ने जेनिफ़र की बॉडी को भी बरामद कर लिया है |

जेनिफ़र का भाई रोनिदास जो भगवान गंज का रहने वाला है ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की आयेदिन दोनों के बीच झगडे होते रहते थे हालाँकि उनकी शादी को 26 दिन ही हुए थे | रोनीदास ने बताया के शादी के बाद से ही आरोपी मुकेश केशवानी जेनिफ़र को दहेज़ के लिए परेशान कर रहा था | हालाँकि दोनों के बीच शादी परिवार वालो की मर्ज़ी से हुई थी | अजमेर उत्तर CO छवि शर्मा ने बताया की जेनिफ़र की बॉडी को कारामद कर लिया गया है जिसकी गुरूवार के दिन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की जाएगी | फिलहाल जांच जारी है दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है |

भाई रोनिदास का बयान

जेनिफ़र के भाई रोनिदास ने बताया की जेनिफ़र शादी के 5-7 दिन बाद वापस हमारे घर आई और बताया की मुकेश दहेज़ मांग रहा है | कहता है की तेरे घरवालो ने शादी में कुछ दिया ही नहीं | शादी में 4-5 लाख रूपए का खर्चा आ गया | अब तू अपने मायके से पैसे लेकर आना | लेकिन उसके बाद मेरी माँ ने बहन को समझा दिया | लेकिन रोनिदास के अनुसार 4-5  दिन पहले जेनिफ़र का फ़ोन आया की मुकेश पहले से भी ज्यादा परेशान कर रहा है दहेज़ को लेकर | उसने कहा की मुकेश कहता है की शादी में केवल कपडे ही दिए है और कुछ नहीं दिया तू अपने मायके से पैसे और गहने लेकर आ | बहन ने बताया था की मुकेश उसके साथ मारपीट भी करता था |

रोनिदास ने बताया की बुधवार के दिन सुबह बहन को फ़ोन किया लेकिन फ़ोन लग नहीं रहा था | कई बार फ़ोन किया लेकिन फ़ोन की एक रिंग जाने के बाद फ़ोन कट हो जाता | इसके बाद मेने मुकेश को फ़ोन किया लेकिन उसका फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा था | तभी मै गाडी लेकर मुकेश के घर पंहुचा | घर पर ताला लगा हुआ पाया तभी पड़ोसियों ने बताया मुकेश कुछ समय पहले ही बोरे में कुछ डाल के लेके गया है | तभी मुझे शक हुआ की दहेज़ को लेकर मेरी बहन की हत्या कर दी गयी है | जेनिफ़र की माँ पॉवर हाउस में नौकरी करती है | पति के जाने के बाद उन्हें मृतकआश्रित कोटे में नौकरी मिली |

यह भी पढ़े – RAS ऑफिसर का शव जंगल में संदिग्ध रूप में मिला : धौलपुर

 

 

 

 

 

Spread the love

3 thoughts on “बिज़नेसमैन पति ने पत्नी का गला रेत कर की हत्या : मामला अजमेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *