नहरों में छोड़ा पानी – दिसम्बर महीने के लिए तय बाराबंदी

नहरों में छोड़ा पानी – दिसम्बर महीने के लिए तय बाराबंदी सांचोर लिफ्ट वितरिकाओ सहित अन्य में भी सप्लाई शुरु हुई

जालोर जिले में नर्मदा नहर परियोजना के तहत सिंचाई वाले क्षेत्रो में रबी की फसल के लिए आने वाले महीने दिसम्बर में नहरों के लिए पानी की आपूर्ति निर्धारित बाराबंदी के अनुसार की जाएगी फिलहाल नहरों में छोड़ा पानी | परियोजना के SE श्रीफल मीणा के अनुसार 23 नवम्बर के सुबह 6 बजे से लेकर 30 नवम्बर को 6 बजे तक सांचोर लिफ्ट वितरिका , इसरोल वितरिका , रतौडा वितरिका , बालेरा वितरिका का संचालन किया जायेगा | वही गांधव वितरिका , भदरायी लिफ्ट वितरिका , केरिय और माणकी वितरिका , भीमगुडा एवं पनोरिया लिफ्ट वितरिका का संचालन 1 दिसम्बर के सुबह 6 बजे से 8 दिसम्बर सुबह 6 बजे तक किया जायेगा | इसी क्रम में 8 दिसम्बर के सुबह 6 बजे से लेकर 15 दिसम्बर के सुबह 6 बजे तक रतौडा वितरिका , इसरोल वितरिका , वांक वितरिका , जैसला वितरिका , बालेरा वितरिका , सांचोर लिफ्ट वितरिका का संचालन किया जायेगा | इसके बाद पनोरिया लिफ्ट वितरिका , भीमगुडा वितरिका , माणकी वितरिका , केरिया वितरिका , गांधव एवं भदराई लिफ्ट वितरिका का संचालन 16 दिसम्बर सुबह 6 बजे से 23 दिसम्बर सुबह 6 बजे तक किया जायेगा |

SE श्रीफल मीणा बे बताया अगर ज्यादा पानी मिला तो इस स्तिथि में  भदरायी लिफ्ट वितरिका , केरिया व गांधव वितरिका में 23 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एवं 1 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक रतौडा वितरिका , इसरोल एवं बालेरा में वितरिका का संचालन किया जाएगा | और पनोरिया लिफ्ट वितरिका , भदरायी लिफ्ट वितरिका , भीमगुडा वितरिका का संचालन 8 से 15 दिसम्बर तक किया जायेगा | और 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक सांचौर लिफ्ट वितरिका , वांक वितरिका और जैसला वितरिका का संचालन किया जायेगा |

यह भी पढ़े – किसानो द्वारा जलसमाधि की चेतावनी पर प्रशासन की कार्यवाही : वितरिका के गेट खोले गये जिसके चलते किसानो का धरना समाप्त हुआ 

और अधिक सांचौर से जुड़ी न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

 

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *