RAS ऑफिसर का शव जंगल में संदिग्ध रूप में मिला : धौलपुर

करौली में कुछ दिन पहले ही हुई थी Joining , वेकेशन पर थे

खबर के अनुसार RAS [राजस्थान प्रशासनिक सेवा ] ऑफिसर का शव जंगल में संदिग्ध रूप में मिला है | RAS ऑफिसर आसाराम गुर्जर का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला | कुछ दिन पहले ही आसाराम की ट्रान्सफर करौली के मासलपुर में तहसीलदार के पद पर हुई थी | जोइनिंग के बाद गुरूवार के दिन से आसराम छुट्टियों पे थे |

घटना स्थल की बात की जाये तो घटना धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र के गढ़ीजखौदा गाँव की है जो शनिवार के दिन घटी है | बाड़ी थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया की RAS ऑफिसर आसाराम गुर्जर पुत्र श्री दीवान सिंह गुर्जर जो की गाँव गढ़ी जखौदा के रहने वाले है जिनका हाल ही में 9 दिन पहले ही करौली के मासलपुर में हुआ था | 10 नवम्बर के दिन ही आसाराम ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी और उसके बाद गुरूवार के दिन से आसाराम छुट्टी पर थे | छुट्टी में वे अपने गाँव गढ़ी आये थे | शनिवार के दिन आसाराम करीब 10 बजे के बाद से अपने घर से जंगले की और निकल गये |

आसाराम के घर से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगले में पेड़ पर आसाराम का शव लटका मिला | घटना की जानकारी वहा बकरी-भेड़ चरा रहे एक व्यक्ति से प्राप्त हुई थी |एक व्यक्ति अपनी बकरियों को वहा उसी जगह चरा रहा था तभी अचानक उसकी नजर पेड़ पर लटक रहे आसाराम पर पड़ी | व्यक्ति ने जैसे ही ये सब देखा तुरंत ही उसने आसाराम के परिवारवालों को सुचना दी | घरवालो ने बॉडी को लगे फंदे से निचे उतारा और दोपहर जिला हॉस्पिटल लेकर गए | वहा पहुचने पर डॉक्टर्स ने चेक कर बताया की आसाराम की म्रत्यु हो चुकी है | मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर करीब 4 बजे के आस-पास पुलिस ने dead body को परिजन को सौप दी |

आसाराम शादी-शुदा थे , 5 महीने की एक बच्ची है –

RAS ऑफिसर आसाराम गुर्जर की शादी लगभग डेढ़ साल पहले यूपी के लुहारी में हुई थी , आसाराम के एक 5 महीने की छोटी बच्ची है आसाराम की पत्नी एक गृहिणी है | फिलहाल ये पता नही लग पाया है की आसाराम ने खुद ही फन्दा लगाकर जान दी है या किसी ने मारकर फंदे पर लटका दिया है | और अगर आत्महत्या की है तो क्यों की इसका भी कोई ठोस पता नहीं लग पाया है | कुछ लोगो का कहना है की आसाराम अपनी तबादली के कारण परेशान थे | हालाँकि आसाराम गुर्जर समेत चारो भाइयो की सरकारी नौकरी है | पिता सरकारी नौकरी से रिटायर्ड है | आश्रम तीसरे नंबर पर आते है | सबसे बड़ा भाई टीचर है , दुसरे नंबर वाला भाई rac में और चोथे नंबर वाला भाई भी टीचर है | आसाराम जो एक RAS ऑफिसर थे जिनका तबादला कुछ दिन पहले ही करौली के मासलपुर में हुआ इससे पहले आसाराम अलवर के नौगाँव में कार्यरत थे |

पुलिस ने मौत का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस के अनुसार ये मौत का मामला संदिग्ध रूप का है क्योकि शव को अस्पताल पहुचाने के बाद पुलिस को घटना सुचना दी गयी | बाद में सुचना मिली लेकिन पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर घटना वाली जगह की जांच करवा ली है |

आसाराम 2019 में RAS बन गये थे | RAS बनने के बॉस आसाराम धौलपुर के बसेडी में प्रोवीजनल तहसीलदार रहे | फिर सेंपउ में तहसीलदार रहे | उसके बाद आसाराम की ट्रान्सफर भरतपुर , अलवर और फिर करौली के मासलपुर में हुई थी | हालाँकि लोगो के अनुसार आसाराम अपने इन् तबादलों के कारण काफी परेशान थे |

पिता का कथन इलाज़ चल रहा था –

आसाराम गुर्जर के पिता दीवान सिंह गुर्जर ने कहा की आसाराम कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रह थे | अपने इस मानसिक बीमारी का इलाज़ आसाराम ने आगरा के एक डॉक्टर से लिया लेकिन कोई फर्क नहीं लगा | जिसके चलते परिवार वालो ने दो दिन पहले ही उन्हें गाँव बुलाया था और उन्हें आगे जयपुर इलाज़ के लिए जाना था लेकिन उससे पहले ये घटना घटित हो गयी |

 और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Spread the love

One thought on “RAS ऑफिसर का शव जंगल में संदिग्ध रूप में मिला : धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *