बदमाश लुटेरे ने महिला से छीना मोबाइल , पड़ा महंगा : जयपुर

जयपुर राजस्थान की घटना

जयपुर में एक बदमाश लुटेरे से मोबाइल छीनते वक्त महिला उससे भीड़ गयी | जैसे ही बदमास लुटेरे ने मोबाइल छीना उस महिला ने उसे पकड़ लिया , और नही जाने दिया | लुटेरे ने महिला को नीचे रोड पर गिराया लेकिन बहादुर महिला ने उसे मजबूती से पकड़ लिया और जाने नही दिया | इसके चलते महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोगो ने उस लुटेरे को पकड़ा | यह घटना रविवार करीब 12 बजे के आस पास की है | शिप्रापथ थाना इलाके की इस घटना का विडियो जो सोमवार को सामने आया | जो अब जमकर वायरल हो रहा है | एसएचओ महावीर सिंह ने जानकारी दी की यह घटना जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में करीब 12 बजे के आस पास निशा महरा[29] के साथ हुयी | निशा ने बताया की वह अपने पति महेंद्र के साथ पंचवटी कॉलोनी सोडाला में रहती है और वह एक बेकरी में काम करती है | महिला ने बताया की वह रविवार के दिन पैदल बेकरी जा रही थी उसी दौरान जलपथ पर यह घटना हुई |

बदमाश ने छीना मोबाइल इस पर निशा ने क्या कहा ?

तस्वीर में निशा और उनके पति

निशा और उनके पति महेंद्र

में निशा मेहरा हु अपने पति महेंद्र के साथ पंचवटी कॉलोनी सोडला में रहती हु | में एक बेकरी में Job करती हु जो शिप्रापथ में स्थित है | रविवार के दिन में करीब 12 बजे के आस पास में बेकरी में जा रही थी | अरावली मार्ग पर जा रही थी उस समय सामने से 1 बाइक पर दो व्यक्ति स्वर होकर आये उसमे से एक बाइक से उतर गया और दूसरा बाइक लेकर चोराहे पर रुक गया | बाइक से उतरकर वह मेरे पास आया और हाथ में से मोबाइल छीन लिया इस खीचा तानी में मोबाइल सड़क पर गिर गया | और जब वह मोबाइल लेने लगा तो मेने उसे पकड़ लिया | उसने एक बार तो अपने आप को छुड़ा लिया लेकिन फिर में उसके पीछे भागी और फिरसे उसे मेने पकड़ लिया | दूसरी बार जब मेने उसे पकड़ा तो उसने मुझे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया लेकिन फिर भी मेने उसे जाने नही दिया कसकर पकड़ लिया | सड़क पर गिरने से मेरे कंधे पर चोट आई | इस खीचातानी में आस पास के लोग मेरे चिल्लाने की आवाज को सुनकर वहा आये और उस बदमाश लुटेरे को पकड़ लिया | और उसे शिप्रप्रथ थाना में पंहुचा दिया |

लुटेरे को किया Arrest

ऑफिसर गोपालचंद मीना ने बताया की पुलिस सुचना मिलने पर मौके पर पहुची और वहा जिस युवक को लोगो ने पकड़ रखा था उसे थाने में लाया गया | आरोपी भरतपुर के बयाना का निवासी सोहन सिंह  [ 25 ] को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया | और उससे पूछताछ पर पता चला की दूसरा आरोपी CBI फाटक निवासी का रहने वाला है जिसका नाम अब्दुल है |

Sub Inspector रामेश्वर दयाल ने कहा की पीड़ित महिला निशा सोमवार के दिन अपने पति महेंद्र के साथ पुलिस थाना में आई | पीड़ित महिला के कथन के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर दी गयी | और वही फरार आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है |

 और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

 

Spread the love

One thought on “बदमाश लुटेरे ने महिला से छीना मोबाइल , पड़ा महंगा : जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *