सांचौर लूट के आरोपी हुए गिरफ्तार : व्यापारी से हुई थी 4 लाख की लूट

सांचौर क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई लूट वारदात के तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

सांचौर में कुछ दिन पहले दिनांक 11.11.22 के दिन एक होल-सेल व्यापारी से पुलिस थाना के पास ही लूट की वारदात हुयी थी | वारदात को तीन लोगो ने अंजाम दिया था | जिन्हें पिछले कुछ दिनों से सांचौर पुलिस विभिन्न तरीको से पहचान कर तलाश कर रही थी जिन्हें आज दिनांक 18.11.22 को गिरफ्तार कर लिया गया है | तीन मुलजिमानो [ आरोपियों ] के साथ पुलिस ने एक बाल अपचारी [ सामाजिक नियमों का उल्लंघन कर समाज विरोधी तरीके से किया गया काम बाल अपराध कहलाता हैं. बाल अपराध 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला अपराध है ] को भी पकड़ा है |

श्री निरंजन प्रतापसिंह थानाधिकारी सांचोर मय गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेज के आधार पर और पूछताछ के आधार पर कई दिनों से प्रयास जारी था और जिन्हें आज सफलता मिल गयी | आरोपी – 1. नरेश कुमार पुत्र श्री पारसमल , उम्र 35 जाति जैन निवासी चोह्टन जिला बाड़मेर  2. अनुराग पुत्र श्री मेवालाल , जाति भार्गव देशांतरी उम्र 19 निवासी इंद्रा कॉलोनी सांचौर  3. श्रवण कुमार पुत्र श्री बाबूलाल , जाति विश्नोई उम्र 20 निवासी बलवाना PS सांचौर को गिरफ्तार कर लिया गया है | पूछताछ पर आरोपियों ने गुनाह को कबूल किया | आरोपियों ने व्यापारी से पैसो से भरा बेग छीना और फरार हो गये थे जिसमे करीब 4 लाख से ज्यादा रकम थी | फ़िलहाल सांचौर पुलिस द्वारा आरोपियों से रकम के बारे में भी पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पैसे बरामद करने की कोशिश जारी है |

पूरी खबर – सांचौर : लूट की वारदात , थाने के पास होल-सेल व्यापारी से लुटे 4 लाख

घटना – व्यापारी से हुई थी 4 लाख की लूट , संक्षिप्त में –

कुछ दिन पहले दिनांक 11.11.22 के दिन एक होल-सेल व्यापारी बाबूलाल धारीवाल अपनी दुकान से घर की और जा रहे थे तभी पुलिस थाना दादावाडी के पास तीन बदमाशो ने उनका रास्ता रोका और फिर बाबूलाल को धक्का देकर पैसो से भरा बेग लेकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गये | बाबूलाल के अनुसार वे लोग बाड़मेर की तरफ हाईवे पर निकल गये | खबर के अनुसार बैग में 4 लाख से भी ज्यादा की रकम थी | घटना के 5 मिनट बाद ही वहा पुलिस पहुची लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे पीछे गाडी लगायी गयी लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़े | सांचौर लूट के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश लागतार जारी थी | जिसमे सांचोर पुलिस को दिनांक 18.11.22 को सफलता मिली |

और अधिक सांचौर से जुड़ी न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

 

 

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *