सांचौर : लूट की वारदात , थाने के पास होल-सेल व्यापारी से लुटे 4 लाख

सांचौर : लूट की वारदात : होल-सेल व्यापारी बाबूलाल धारीवाल से हुयी 4 लाख की लूट पुलिस थाना सांचोर के पास हुई वारदात

सांचोर के दादावाडी में स्थित पुलिस थाना के दीवार के पास वाली रोड पर मेन हाईवे के पास एक होल-सेल व्यापारी से करीब 3 बदमाशो ने 4 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया | हालाँकि सवाल इस बात पे है की लुटेरो की हिम्मत इतनी बढ़ गयी की उन्होंने थाने के पास ही वारदात को अंजाम दिया | खबर के अनुसार रोजाना की तरह व्यापारी बाबूलाल धारीवाल अपने प्रतिष्ठान धारीवाल हेंडलूम [ मेहता मार्केट स्थित ] से शाम को दिन भर के Collection को बेग में लेकर एक्टिवा से अपने घर की तरफ जा रहे थे | बेग में करीब 4 लाख से ज्यादा की रकम थी |और इसी दौरान जब बाबूलाल ने पुलिस थाना सांचोर के पास वाली रोड में प्रवेश किया तो बदमाशो ने उनके रास्ते को रोका | बाबूलाल के द्वारा हटने को कहा गया लेकिन वे रस्ते से हटे नहीं | इतने में एक बदमास ने उनके एक्टिवा के आगे रखे बेग में हाथ डाला इतने में बाबूलाल समझ गये की ये लुटेरे है तो उन्होंने पुलिस .. पुलिस चिल्लाना शुरू किया | बदमाशो ने बाबूलाल को धक्का देकर गिरा दिया और बेग को लेकर अपने मोटर साइकिल पर फरार हो गये | 5 मिनट बाद वहा पुलिस आई जिन्होंने उन् बदमाशो को हाईवे पर जाते देखा | सांचोर पुलिस ने लुटेरो के पीछे गाडी भी लगायी लेकिन बदमाश पुलिस से बचकर बाड़मेर रोड की तरफ निकल गये | उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बदमाश पहले से ही इंतज़ार कर रहे थे | और जैसे ही बाबूलाल धारीवाल वहा पहुचे और लूट वारदात को अंजाम दिया |

आइये देखते है की बाबूलाल धारीवाल ने क्या कहा –

बाबूलाल धारीवाल के अनुसार : रोजाना की तरह में अपनी दुकान धारीवाल हेंडलूम से दिन भर के कलेक्शन को बेग में लेकर एक्टिवा से मार्केट गया | वहा कुछ घरेलु काम को निपटाया | और वहा से में अपने घर की और जा रहा था | पुलिस थाना दादावाडी के पास आया तो वहा तीन बदमाशो ने मेरा रास्ता रोका | मेने उन्हें हटने को कहा लेकिन वे हटे नहीं | उनमे से मुझे 1 व्यक्ति लड़खड़ाते हुए दिखाई दिया मुझे लगा की वह शराब के नशे में है | लेकिन उतने में एक तीसरे बदमाश ने पैसो से भरे बेग पर हाथ डाला और खीचने लगा मेने भी उसे पकड़ लिया लेकिन बदमाशो ने मुझे धक्का देकर गिरा दिया | मेने कई बार पुलिस .. पुलिस चिल्लाया लेकिन उस समय कोई बाहर नहीं आया | और थोड़ी देर बाद पुलिस वाले बाहर आये उतने में बदमाश बेग लेकर बाइक पर बाड़मेर रोड की तरफ फरार हो गये | फिर पुलिस की गाडी पीछे लगायी गयी मेरे अनुसार पुलिस की गाडी और बदमाशो की मोटरसाइकिल के बीच ज्यादा फासला नहीं था लेकिन पता नही केसे वे हत्थे नहीं चढ़े |

meeting 
दादावाडी में स्थित माता राणी भटियानी जी के मंदिर में एकत्रित समस्त सदस्य

घटना स्थल पर पहुचे व्यापर संघ के सदस्य

होल-सेल व्यापारी के साथ लूट की वारदात के बाद घटना स्थल पर कुछ ही समय में व्यापर संघ के सद्यो की भीड़ जमा हो गयी | व्यापर संघ के अध्यक्ष  हरीश पुरोहित और अन्य सदस्य वहा पहुचे | व्यापर संघ के सदस्यो ने कहा की पुलिस थाने के पास हुई लूट की वारदात से तो यह स्पष्ट होता है की लुटेरे पुलिसवालों को चेतावनी देकर गये है की जो हो वो कर लो हम तो ऐसे ही काम करते रहेंगे | व्यापर संघ के सदस्यो ने कहा की बहुत ही आश्चर्य जनक बात है की पुलिस थाना के पास से लूट की वारदात हो गयी | लुटेरो में इतना साहस !!

व्यापर संघ के सदस्यो के द्वारा कहा गया की अगर इस मामले में जल्द ही लुटेरो की गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापर संघ द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा और बाजार की दुकाने बंद कर आक्रोश जताया जाएगा |

यह भी पढ़े -सांचोर में जारी धरना : BJP पार्षदों का धरना अभी भी जारी- 9वां दिन

समस्त व्यापारियों की और से ASP को ज्ञापन सौपा गया |

समस्त व्यापारियों की और से ASP को ज्ञापन सौपा गया | जिसमे 3 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की अंतिम चेतावनी दी गयी | समस्त व्यापर मंडल के अध्यक्ष हरीश पुरोहित ने समस्त व्यापारियों के साथ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की | और बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु ASP दशरथ सिंह को ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में साफ़ तौर पे ये कहा गया की तीन दिन में अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सम्पूर्ण व्यापर संघ अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और धरना प्रदर्शन या भूक हड़ताल करेंगे | अध्यक्ष व्यापार संघ ने कहा की व्यापारियों में होने वाली चोरी , लूटपाट जैसी घटनाओ के चलते समस्त सदस्य भयभीत हो गये है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है |

ज्ञापन सौपते समय अध्यक्ष व्यापर संघ हरीश पुरोहित , डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई , सांचौर नगरपालिका चेयरमैन नरेश एच सेठ स्मृति वन समिति के अध्यक्ष अमरा राम माली , दलपत सिंह , राय सिंघ बावरला सरपंच  एवं समस्त सेकड़ो की संख्या में व्यापारी मौजूद थे |

 

डॉ भूपेंद्र बिश्नोई ने कहा की इस तरह पुलिस के नाक के नीचे से लुटेरो ने वारदात को अंजाम दिया ये नहीं होना चाहिए था | आपसे ये निवेदन है की आप इन लुटेरो को जल्द से जल्द पकड़ावे जिससे धरना प्रदर्शन या भूक हड़ताल करने की नौबत न आये | और अगर जल्दी ही कोई एक्शन नहीं लिया गया तो में खुद इनके साथ धरना या भूक हड़ताल में शामिल होऊंगा | डॉ भूपेंद्र ने ASP को कहा की आप बड़े बहादुर और इमानदार ऑफिसर है और मुझे आपसे उम्मीद है और आपको उम्मीद पे खरा उतरना है | और जल्द से जल्द बदमाशो की गिरफ्तारी की जाये जिससे हमें भी सांचोर पुलिस पर गर्व महसूस हो |

और अधिक सांचौर से जुड़ी न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

 

Spread the love

2 thoughts on “सांचौर : लूट की वारदात , थाने के पास होल-सेल व्यापारी से लुटे 4 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *