नर्मदा नहर सांचौर न्यूज़ – सोमवार को नहर में कूदी थी विवाहिता , मिला शव

नर्मदा नहर सांचौर न्यूज़ : सोमवार को नर्मदा नहर सांचौर में कूदी थी विवाहिता , सोमवार की घटना मंगलवार को मिला शव

पूरी घटना

सांचौर ( sanchore ) में सिद्धेश्वर गांव के पास नर्मदा नहर ( sanchore district ) की मुख्य कैनाल में एक विवाहिता ने जान दे दी । नहर में कूदने के बाद कोई सुराग नही मिला। जानकरी के अनुसार घटना के बारे में पता चलते ही सांचौर पुलिस मौके पर पहुची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की , दोनों पक्षों की उपस्थिति में शव की तलाश की गयी , काफी देर तक तलाश की गई लेकिन युवती का शव नही मिला जिसके चलते देर शाम हो गयी ।
खबर के अनुसार ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि नर्मदा नहर के पास एक जोड़ी चप्पल , मोबाइल फ़ोन और एक पानी की बोतल पड़ी है । यह अंदेशा है एक युवती नहर के कूदी है । यह जानकारी मिलने पर सांचौर पुलिस पहुची औऱ तलाश शुरू की ।

नर्मदा नहर ( sanchore ) के पास मिले मोबाइल के आधार पर यह जानकारी मिली कि मोबाइल एक महिला का है जिसकी पहचान के रूप में ममता धर्मपत्नी गणपत लाल बुनकर निवासी धमाणा है ।

विवाहित महिला का सोमवार को अपने देवर और सासु से झगड़ा हुआ था जिसके बाद विवाहिता अपने पीहर आमली जाने के लिए वहा से रवाना हुई । लेकिन वह आमली न पहुच के सिद्धेश्वर नर्मदा नहर में कूद गई । स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की गयी । सोमवार के दिन स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी देर तक सर्च किया गया लेकिन कोई सफलता नही मिली , सोमवार को देर शाम हो गयी और अंधेरा भी हो गया । जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार को जारी किया गया |

Read also

sanchore news – राजस्थान के 50 जिले : 19 नए जिलो की घोषणा के बाद अब 50 जिले

 

मंगलवार को मिला शव

सोमवार को काफी मशक्कत के बाद भी शव नहीं मिल पाया लेकिन मंगलवार को दुबारा स्थानीय गोताखोरों ने प्रयास किया जिसके बाद युवती का शव मिला जिसे नहर से बाहर निकाला गया | शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया | दोनों पक्षों ( ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष ) की सहमती के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा गया |

मामले को लेकर मृतक के पति गणपत लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि ममता अपने पीहर जाने का कहकर घर से निकली थी लेकिन नहर में कूद गयी | गणपत लाल की इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की , सांचौर SDM संजीव कुमार खेदर ने मामले की जांच शुरू की |

नहर में कूदने का कारण ! 

नहर में शव के तलाश के दौरान मृतक के पिता रामलाल ने बताया कि ममता की शादी धमाणा में दो वर्ष पहले हुई थी |
सोमवार को ममता का फ़ोन आया जिसमे उसने बताया कि उसके देवर ने उसे खाना बनाने में देरी होने के कारण थप्पड़ मार दी और सासु ने भी उसको काफी ताने मारे जिसके चलते तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली |
हालाँकि पति की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है |

पूरी खबर – युवती कूदी नहर में : नर्मदा नहर सांचौर के पास मिले चप्पल और मोबाइल

 

Sanchore News  : सांचौर समाचार | जिला सांचौर ( sanchore district ) | राजस्थान | देश-विदेश । | अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *