पेट्रोल पम्प पर चोरी का हुआ खुलासा , 5.50 लाख रूपए बरामद

पेट्रोल पम्प पर चोरी का हुआ खुलासा , नाबालिग सेल्समैन का चाचा गिरफ्तार नाबालिग को लिया संरक्षण में

बाड़मेर जिले के गुडामालानी के डाबड गाँव की घटना है जहा पेट्रोल पम्प पर लाखो रूपए की चोरी हुई | जिसका पुलिस द्वारा खुलासा किया गया जिसमे एक नाबालिग सेल्समैन ने अपने चाचा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया | लाखो रूपए की चोरी करने के बाद भी पम्प पर काम करता रहा | पुलिस के द्वारा cctv की मदद से चोरी का खुलासा 5 दिन में किया गया | नाबालिग के चाचा को गिरफ्तार कर नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया गया | आरोपी से रूपए बरामद किये गये |

हुआ कुछ यु कि भीमथल गाँव का रहने वाला आलम फिलिंग सेंटर का संचालक चंद्रपाल पुत्र गंगाराम ने गुडामालानी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई | रिपोर्ट में बताया गया की हम डाबड गाँव में आलम फिलिंग सेंटर में 4 जनवरी को सो रहे थे तभी देर रात करीब 2-3 बजे चोर सीढियों से नीचे आये और लाइट रूम से लाइट को बंद किया और उसके बाद पीछे से ऑफिस की खिड़की से अन्दर गये और पैसो वाले गल्ले से करीब 5 लाख 73 हज़ार रूपए चुरा ले गये | जिसके बाद सुबह जब करीब 4 बजे नींद में से जागे तो पम्प पर लाइट को बंद देखा जिसके बाद अन्य साथियों को जगाया सभी ने देखा तो पता चला की पैसो वाला गल्ला खुला था जिसमे से पैसे गायब थे | ऑफिस के पीछे दो लोगो के पैरो के निशान भी मिले | पुलिस द्वारा जांच शुरू की गयी |

गुडामालानी थानाधिकारी रमेश ढाका के अनुसार जब पेट्रोल पम्प पर जाकर वहा मुआयना किया तो मामला अंदरूनी ही लगा | पेट्रोल पम्प पर काम कर रहे नाबालिग ने अपने चाचा के साथ मिलकर पौने छः लाख रूपए चुरा लिये | जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी चाचा जुंजाराम पुत्र अचलाराम निवासी लुखो का नाडा लुहारवा को गिरफ्तार किया गया | और नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिय गया | आरोपी से 5 लाख 52 हज़ार रूपए बरामद किये गये |

CI ढाका ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद मौके पर मुआयना किया जिस पर मामला अंदरूनी लगा जिसके चलते वहा कार्यरत 6-7 सेल्समेन से पूछताछ की गयी | पम्प पर लगे cctv कैमेरो को खंगाला गया | जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ |और चोरो को पकड़ा गया |

और अधिक न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

Spread the love

One thought on “पेट्रोल पम्प पर चोरी का हुआ खुलासा , 5.50 लाख रूपए बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *