Sanchore District News : 25 प्राइवेट अस्पताल strike पर

Sanchore District News : सरकार द्वारा लाये जा रहे Right To Health बिल का विरोध करते हुए Sanchore के 25 Private Hospital में सेवाए बंद रखी गयी | इमरजेंसी मरीजो को आगे गुजरात जाना पड़ा | अस्पतालों के Doctor ने बिल का विरोध करते हुए सेवाए नहीं दी | अस्पतालों के ओपीडी बंद रखे गए |

Sanchore District News : 25 प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स Strike पर , सरकार द्वारा लाये जा रहे Right To Health बिल के विरोध में हड़ताल की गयी

IMA अध्यक्ष डॉ. सुरेश सागर ने बताया कि शनिवार के दिन निजी अस्पतालों ( sanchore ) में ओपीडी सेवाए बंद रखी गयी जिसका कारण सरकार द्वारा लाया जा रहा Right To Health Bill है | Right To Health बिल के प्रावधानों का विरोध के रूप में सेवाए बंद रखी गयी | वही रविवार को ओपीडी सहित अन्य चिकित्सा सम्बन्धी सेवाए भी बंद रखी गयी | डॉ. सुरेश ने कहा कि सरकार ने हमारी इन सही मांगो को नहीं माना तो अनिश्चित समय के लिए hospitals को बंद रखा जायेगा |

डॉ बाबूलाल बिश्नोई के अनुसार इमरजेंसी की परिभाषा और सीमा तय नही 

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि Right To Health  बिल में इमरजेंसी की परिभाषा और इसके दायरे को तय नहीं किया गया है | इस प्रकार बिना डिफाइन किये इस बिल से तो हर कोई मरीज़ अपनी बीमारी को इमरजेंसी बता कर फ्री इलाज़ लेगा | लेकिन फिर हॉस्पिटल वाले अपने खर्चे को कैसे maintain रखेंगे |

डॉ चरणसिंह ने सरकार पर यह आरोप लगाया कि सरकार वाहवाही लूटने के लिए अपनी योजनाये निजी अस्पतालों पर लागू कर रही है | इस प्रकार अगर योजनाये लागू की गयी तो निजी अस्पताल चलाना मुश्किल हो जाएगा | साथ ही कहा गया कि सरकार अपनी योजनाये सरकारी अस्पतालों पर लागू करे , प्राइवेट अस्पतालों को योजनाओ के लिए बाधित न करे |

डॉ. मानाराम बिश्नोई के अनुसार निजी अस्पतालों को योजनाओं के लिए बाधित करना गलत है | इनके द्वारा कहा गया कि यह जो Right To Health बिल लाया जा रहा है उसके जरिये पैसेंट का बिना पेमेंट के इलाज़ करने के लिए प्राइवेट अस्पतालों को बाधित किया जा रहा है | इस बिल के जरिये कई लोग इसका मिस यूज भी करेंगे जिससे अस्पताल संचालक परेशान होंगे |

डॉ. मंजू चौधरी ने कहा कि गंभीर बीमार पैसेंट को आगे refer करना होगा जिसके लिए एम्बुलेंस उपलब्ध करवानी होगी जिसका खर्च वहन कौन करेगा ? इससे सम्बंधित कोई जानकारी बिल के अंतर्गत नहीं दी गयी है | इसलिए यह Right To Health बिल एक प्रकार से निजी अस्पतालों के लिए Right To kill का काम करेगा !!

 

read also – Sanchore Bana Jila ( Sanchore District ) : मुख्यमंत्री ने की घोषणा

– विधानसभा में CM ने नए जिलो की घोषणा की जिसमे सांचौर भी सम्मिलित है । सांचौर के नए जिला बनाने की घोषणा के बाद क्षेत्र के सभी लोगो में खुशियों की लहर छा गयी । जनता ने मुख्यमंत्री और राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई का आभार जताया ।
Sanchore को जिला ( Sanchore District ) बनाने की घोषणा के बाद शहर में आतिशबाजी करते हुए लोगो ने अपनी खुशिया जाहिर की । कांग्रेस कार्यालय के आगे भी जमकर पटाखे जलाये गए , मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई । डीजे और ढोल के साथ कई लोगो ने जुलूस भी निकाला । न की सांचोर में बल्कि सांचौर के आस-पास के गांवों में भी डीजे के साथ नाच-गाना किया गया ।
शहरवासियों ने सोशल मीडिया के जरिये भी CM अशोक गहलोत और राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई का आभार जताया ।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में नए जिले बनाने की मांग और चर्चा काफी समय से चल रही थी । हालांकि कुछ समय पहले भीनमाल को जिला बनाने की संभावना थी जिसमे सांचौर के जिला बनने की संभावना कम थी । लेकिन ….

Sanchore Bana Jila ( Sanchore District ) : शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नए 19 जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा की
मंत्री सुखराम बिश्नोई का फूल-माला और गुलाल से किया स्वागत

Sanchore District News  : सांचौर समाचार | सांचौर न्यूज़ | राजस्थान | देश-विदेश ।  अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

 

 

Spread the love

5 thoughts on “Sanchore District News : 25 प्राइवेट अस्पताल strike पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *