सांचौर को बनाया जिला ( Sanchore District ) : राजस्थान में अब 50 जिले

सांचौर को बनाया जिला : मुख्यमंत्री ने की घोषणा , राजस्थान में अब 50 जिले और 10 संभाग हुए

शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नए 19 जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा की | राजस्थान में अब नए 19 जिले और 3 संभाग | सांचौर ( Sanchore ) को बनाया जिला |

सांचौर को बनाया जिला 

घोषणा में मुख्यमंत्री ने नए जिलो की लिस्ट बताई जिसमे – अनूपगढ़ ( श्रीगंगानगर ) , बालोतरा ( बाड़मेर ) , ब्यावर ( अजमेर ) , डीग ( भरतपुर ) , डीडवाना – कुचामनसिटी ( नागौर ) , दूदू ( जयपुर ) , गंगापुर सिटी ( सवाईमाधोपुर ) , जयपुर-उत्तर , जयपुर-दक्षिण , जोधपुर-पूर्व , जोधपुर-पश्चिम , केकड़ी ( अजमेर ) , कोटपुतली-बहरोड़ ( जयपुर ) , खैरथल ( अलवर ) , नीम का थाना ( सीकर ) , फलौदी ( जोधपुर ) , सलूम्बर ( उदयपुर ) , सांचौर ( जालोर ) , शाहपुरा ( भीलवाडा ) नए जिले होंगे |

नए जिलो के साथ 3 नए संभाग की भी घोषणा की गयी जिसमे बांसवाडा , पाली और सीकर सम्मिलित है | घोषणा के बाद अब राजस्थान में कुल 50 जिले और 10 संभाग होंगे | यह घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट पर हो रही बहस में जवाब के रूप में की है |

राजस्थान में अब कुल 50 जिले

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में 19 नए जिले और 3 नये संभाग की घोषणा की है | जिसके बाद भी राजस्थान 50 जिलो वाला राज्य रहेगा | क्योकि जयपुर को तोड़ कर जयपुर-दक्षिण और जयपुर-उत्तर , साथ ही जोधपुर को भी जोधपुर-पूर्व और जोधपुर-पश्चिम में बांटा गया है | इसलिए पहले 31 जिलो को माना जाये और गठन के बाद 19 जिलो को माना जाये तो कुल 50 जिले होते है | इसलिए अब राजस्थान 50 जिलो वाला राज्य कहलायेगा |

तीन नए संभाग

तीन नए संभाग की भी घोषणा की गयी | जिसमे सीकर , पाली और बांसवाडा सम्मिलित है | इन तीनो नए संभाग मुख्यालयों के अंडर में कौन-कौन से जिले सम्मिलित होंगे इसका अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है | शेखावटी से सीकर को , मारवाड़ से पाली को और मेवाड़ से बांसवाडा को संभाग घोषित किया |

विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम ( MLALAD ) का दायरा बढ़ा

सालाना विधायको को मिलने वाला फंड विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम ( MLALAD ) का दायरा बढ़ा | जिसमे भी इसके नियमो में बदलाव कर इसके कामों की संख्या बढ़ने की घोषणा की है |

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं 

  • पुष्कर विकास प्राधिकरण का गठन होगा
  • आरयू , कॉमर्स कॉलेज के अपग्रेड के लिए 50 करोड़ रूपए खर्च होंगे
  • अगले साल 75 करोड़ की लागत से ब्रिज कोर्स चलेंगे
  • 500 प्राइमरी स्कूल को अपर प्राइमरी स्कूल और 500 अपर प्राइमरी स्कूल को सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड किया जायेगा
  • ट्रांसजेंडर को स्टाम्प ड्यूटी से छूट देने की घोषणा , ट्रांसजेंडर को प्रॉपर्टी खरीद में किसी प्रकार की स्टाम्प ड्यूटी नहीं देनी पड़ेगी |
  • जनता से जुड़े विभागों के सरकारी कर्मचारियों को लैपटॉप देने की घोषणा

 

यह भी पढ़े – सांचौर की घटना : युवक ने निगल ली 56 ब्लेड , ऑपरेशन कर निकाली गयी

सांचौर की घटना जहा एक पेशे से प्राइवेट कंपनी का अकाउंटेंट युवक ने कवर के साथ ही कुल 56 ब्लेड निगल ली | जिसके बाद युवक को खून की उल्टिया होने लगी | जिसके चलते साथ मे रहने वाले साथियो ने उसे प्राइवेट अस्पताल पहुचाया । जहा डॉक्टर ने युवक की सोनोग्राफी करवाई , जिसको देख डॉक्टर के भी होश उड़ गए । सोनोग्राफी में देखा गया कि युवक के पेट मे काफी सारी ब्लेड भारी हुई है । गले मे भी जख्म के निशान है । शरीर के अंदर भी कई जगह कट लगे हुए थे । पूरी बॉडी पर सूजन आयी हुई थी । जिसके बाद 7 डॉक्टरों की टीम ने लगातार 3 घंटे तक आपरेशन कर कुल 56 ब्लेड निकली । घटना सांचौर की

Sanchore News  : सांचौर समाचार | जिला सांचौर ( Sanchore District ) | राजस्थान | देश-विदेश । | अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

 

 

 

Spread the love

4 thoughts on “सांचौर को बनाया जिला ( Sanchore District ) : राजस्थान में अब 50 जिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *