Sanchore में किसानो का AEN को ज्ञापन , 4 जीएसएस पर बिजली आपूर्ति ठप

Sanchore : शहर में 132 केवी जीएसएस का ट्रांसफार्मर खराब होने से बीते चार दिनों से क्षेत्र के कुछ गांवों और ढाणियों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी है | इस मुश्किल स्थिति में , पथमेड़ा , हाड़ेतर , बड़सम और दाता जीएसएस से जुड़े गांवों के किसानों ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की | किसानो ने कहा कि बिना बिजली के बाजरे की फसले जल रही है | जल्द-से-जल्द बिजली आपूर्ति करने की मांग की |

 Sanchore में 4 जीएसएस पर बिजली आपूर्ति हुई ठप , किसानो का AEN को ज्ञापन , कहा – बिजली के बिना बाजरे की फसल जल रही

Sanchore : चार दिन पहले से पथमेड़ा , हाड़ेतर , बड़सम और दाता जीएसएस से जुड़े गांवों और ढाणियों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है |  इसका कारण 132 केवी जीएसएस का ट्रांसफार्मर खराब होना है , जिसे ठीक करने की कोशिशें जारी हैं , लेकिन अभी तक यह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है | इस समस्या के चलते किसानों को बिजली की आपूर्ति में बाधा का सामना करना पड़ रहा है |  इस मुश्किल दौरान , पिछले बुधवार को क्षेत्र के किसानों ने एक ज्ञापन जारी किया है , जिसमें वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी समस्या के बारे में बताते हुए उनसे बिजली की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है |

मुख्यमंत्री के नाम इस ज्ञापन में बताया गया है कि अधिकतर किसानों के खेतों में बाजरे की फसल उगाई हुई है , जो पानी की कमी के कारण अधिकतर सूख रही है | इसके अलावा , बिजली आपूर्ति की अकाल के कारण , लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है | इस परिस्थिति में , कृषि कनेक्शन के लिए प्रति दिन छह घंटे बिजली की आपूर्ति करने का फैसला किया गया है |

Read Also – Sanchore जिला बनने के बाद बिश्नोई पहली बार पहुचे Ahmedabad , प्रवासियों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया स्वागत , सुखराम बिश्नोई ने कहा अब नहीं काटने पड़ेंगे जालोर के चक्कर 

Sanchore जिला बनने के बाद बिश्नोई पहली बार पहुचे Ahmedabad , प्रवासियों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया स्वागत , सुखराम बिश्नोई ने कहा अब नहीं काटने पड़ेंगे जालोर के चक्कर

Sanchore को जिला बनाए जाने के बाद पहली बार Ahmedabad के प्रवास पर गए स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई का प्रवासियों ने एक भव्य स्वागत किया | उन्होंने बताया कि सांचौर में जन्म लेने वाले बहुत सारे प्रवासी हैं लेकिन कर्म भूमि अहमदाबाद है | और सरकारी कामकाज के लिए उन्हें सांचौर आकर जालोर जाना पड़ता था लेकिन अब , जब से सांचौर जिला बना है उसके बाद सारे सरकारी काम-काज सांचौर में ही हो जायेंगे | जालोर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे  Continue Reading….. 

मौजूद सदस्य

इस दौरान , भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी छोगाराम चौधरी , गोकला राम , करना राम , भगाराम , नाथा राम , भैरा राम , राजाराम , पीरा राम , मोहन लाल , दानाराम , देवाराम , गणेशा राम , प्रभु राम , धूड़ा राम , और बदा राम इत्यादि सैकड़ों किसानों के साथ मौजूद रहे |

दो 132 केवी के ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं और उन्हें मरम्मत करवाने के लिए कुछ सामान की आवश्यकता है जिन्हें मंगवा कर काम शुरू कर दिया |  एक ट्रांसफार्मर शाम को ठीक हो गया है जबकि एक ट्रांसफार्मर कल ठीक होगा | इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास कर रहे हैं | इसके बाद सभी जीएसएस की बिजली आपूर्ति नियमित हो जाएगी |  – पूनमा राम बिश्नोई ( सहायक अभियंता डिस्कॉम सांचौर )

 

sanchorenews.in

 

Spread the love

One thought on “Sanchore में किसानो का AEN को ज्ञापन , 4 जीएसएस पर बिजली आपूर्ति ठप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *