सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल नहीं बनाने की मांग : मौन जुलुस

सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल नहीं बनाने की मांग , सांचौर में जैन समाज के लोगो द्वारा निकाला गया मौन जुलुस

सम्मेद शिखर जी तीर्थ स्थल जो झारखण्ड के गिरिडीह जिले में स्थित है को पर्यटन स्थल घोषित करने से असहमत जैन समाज के लोगो एवं व्यापारियों द्वारा बुधवार के दिन सांचौर में मौन जुलुस निकाला गया | इसी बाबत SDM को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौपा | जिसमे यह उल्लेख किया गया कि सम्मेद शिखर जी के पावन तीर्थ स्थल पर 24 जैन तीर्थकारो में से 20 तीर्थकारो ने मोक्ष की प्राप्ति की | जिसमे पुरे विश्व के जैनों की अटूट धार्मिक आस्था है |

यह भी पढ़े – नगर पालिका सांचौर की लापरवाही : जगह-जगह गड्ढे होने से आमजन परेशान

मामला क्या है आइये देखते है – 

झारखण्ड सरकार और केन्द्रीय वन मंत्रालय ने जैन तीर्थस्थल को वन्य जीव अभ्यारण्य का हिस्सा बताया जिसके साथ ही सार्वजनिक पर्यावरण पर्यटन की अनुमति भी प्रदान की है | जो तीर्थस्थल की पवित्र पहचान और उसकी पवित्रता पर संकट का विषय है | सरकार द्वारा जैन तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्देश से जैन समाज के लोग असंतुष्ट है और नाराज है जिससे उन्होंने अपना आक्रोश जताया | उनके द्वारा बताया गया कि सम्मेद शिखर जी तीर्थ स्थल जैन समाज के लिए आस्था का विषय है और सरकार जिस तरह अन्य धर्मो के तीर्थ स्थल को स्वतंत्र रखती है उसी तरह जैन समाज के तीर्थ स्थल को भी स्वतंत्र रखे | और उसे पर्यटन स्थल की श्रेणी से हटाये | और एक पवित्र धार्मिक स्थल घोषित करे | जैन समाज के लोगो का यह कहना है की अगर धार्मिक स्थल को पर्यटन घोषित कर दिया जायेगा तो तीर्थ स्थल की पवित्रता कम हो जाएगी उसकी स्वतंत्रता घट जाएगी | सम्मेद शिखर जी जैन समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और पवित्र धार्मिक स्थल है जिसको पर्यटन स्थल घोषित करने पर उसके पवित्रता और इतिहास पर गहरा संकट पड सकता है | जैन धर्म एक अहिंसावादी धर्म है जिसका देश के प्रति काफी योगदान है | इसलिए जैन समाज ने एकजुट होकर सरकार से एक ही बात कही है कि सम्मेद शिखरजी जैसे पवित्र धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल घोषित न करे उसके धार्मिक स्थल ही रहने दे जिससे जैन धर्म को कोई ठेस न पहुचे |

सांचौर में सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बुधवार के दिन मौन जुलुस निकाला गया | जिसमे – पुखराज भंसाली हाड़ेचा , नरेश सेठ अध्यक्ष नगरपालिका सांचौर , पार्षद कपूर जैन , केवलचंद बोहरा , सुमेर जैन , मोहन मालू , सांचोर व्यापर संघ अध्यक्ष हरीश सीलू , बाबूलाल जैन , मूलचंद जैन , आशीष बोहरा , नरेश जैन , सिद्धार्थ , पियूष , सुनील बोथरा , गौतम बोथरा , श्रीपाल लूनिया , महेंद्र मालू और अन्य सैकड़ो की संख्या में लोग जिसमे महिलाये और छोटे बच्चे भी शामिल थे |

और अधिक सांचौर से जुड़ी न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें   

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *