Sanchore : चितलवाना SDM ने अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

Sanchore News

नेशनल हाईवे 925 ए के किनारे बेडिया कस्बे में अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद चितलवाना SDM हनुमाना राम मौके पर पहुचे और वहा पहुचने के बाद मौके का मुआयना किया जिस पर SDM खुद चकित रह गये | हाईवे की सडक पर लोगो ने अतिक्रमण की तो हद पार कर रखी | कच्चा अतिक्रमण तो होता है लेकिन यहाँ तो लोगो ने पक्का अतिक्रमण कर रखा था | यहां तक ही नही कुछ लोग तो अतिक्रमण की जमीन का किराया भी वसूल रहे थे | जिसके बाद कार्यवाही करते हुए एसडीएम हनुमाना राम ने दुकानदारो को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए |

Sanchore News : चितलवाना एसडीएम हनुमाना राम ने अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश , नेशनल हाईवे 925 की पटरी पर मिला पक्का अतिक्रमण

सांचौर के गांधव से बाखासर जाने वाले नेशनल हाईवे 925 ए के किनारे बेडिया कस्बे में अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद चितलवाना SDM हनुमाना राम मौके पर पहुचे और वह पहुचने के बाद अवैध अतिक्रमण के लिए पुरे क़स्बे में पैदल घूम कर जायजा लिया | जिस पर SDM ने पाया की बेडिया क़स्बे में सड़क पर पक्का अतिक्रमण किया हुआ था | जिसको हटाने के लिए व्यापारियों को निर्देश दिए |

बेडिया में दुकान मालिक ने अपनी दुकान के आगे किसी अन्य व्यक्ति को अस्थाई ( कच्ची ) दुकान बनाकर उसे किराये पर दे दी | साथ ही साथ नेशनल हाईवे मुख्य सड़क पर भी ठेला लगाया हुआ है और किराया लिया जा रहा है | जिसे देख SDM भी चकित रह गये | जिसके बाद एसडीएम ने 24 घंटो में अवैध अतिक्रमण हटाने के कठोर निर्देश दिए |

Read Also –

Right To Health Bill Pass : राजस्थान बना पहला ( 1st ) राज्य
राजस्थान में Right To Health Bill Pass , राईट टू हेल्थ बिल के साथ राजस्थान पहला राज्य बना  | यह बिल सितम्बर 2022 में विधानसभा में पेश किया गया था लेकिन कई अन्य कारणों की वजह से यह बिल पास नहीं हो सका | लेकिन अब मंगलवार को इसे पारित कर दिया गया …more

बेडिया में इन अवैध अतिक्रमण के चलते कई बार हादसे हो चुके है , जिसको लेकर कोई भी अधिकारी सचेत नहीं था | लेकिन जब ग्रामीणों ने वापस शिकायत की तो प्रशाशन हरकत में आया | लेकिन सवाल अब भी यह रहेगा की इस बार अतिक्रमण हटाया जाता है या इस बार भी शिकायत को नजरंदाज कर दिया जाएगा ?

SDM हनुमाना राम ने बताया कि नेशनल हाईवे पर कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा है | जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गये  है | इन निर्देशों के बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशाशन कार्यवाही करेगा |

 

सांचौर से जुडी खबरे जानने के लिए click करे

ABOUT SANCHORE DISTRICT / SANCHORE PIN CODE – CLICK HERE

 

Spread the love

One thought on “Sanchore : चितलवाना SDM ने अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *