सांचोर न्यूज़: लाइव क्रिकेट मैच में दौडाई कारे मची अफरा-तफरी

सांचोर के हरियाली गाव की घटना

सांचोर क्षेत्र के हरियाली गाव में  लाइव क्रिकेट मैच के दौरान लगभग 3 बजे के आसपास हारी हुयी टीम के खिलाडियों व समर्थको द्वारा मैदान में तेज रफ़्तार में कारे दौडाई गयी | खिलाडियों तथा अंपायर को कुचने की की कोशिश | बदमाशो के द्वारा वहा तोड़फोड़ की गयी | जिस कैमरे में लाइव प्रसारण हो रहा था उसे भी तोड़ दिया | मैच की ट्राफी को लेके हुए फरार | ट्रोफी के साथ सेल्फी लेकर फोटो किया वायरल | जिस प्रकार बदमाशो द्वारा कारे दौडाई गयी उसका विडिओ भी हुआ सोशल मीडिया पे वायरल जिसके चलते पुलिस भी पहुची मौके पे |

VIRAL VIDEO

 

ऊपर दिए गए विडियो में साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है की किस तरह बदमाशो ने तेज रफ़्तार में कारो को चलाया | खिलाडियों और अंपायर को भी कुचलने की कोशिश की गई | पुलिस के द्वारा सरे साबुत जूटा लिए गये है |

आइये जानते है पूरी कहानी

हुआ कुछ यु की सांचोर के हरियाली गाव में HPL-3 [ HARIYALI PREMIER LEAGUE सीजन 3  ] चल रहा है | जिसमे दिनाक 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक क्रिकेट के मेचो का आयोजन किया गया | शुक्रवार के दिन भी 1 क्रिकेट मैच रखा गया जो चितलवाना एवं गुडामालानी के बीच खेला गया | इस मैच में चितलवाना का खेमा मैच हार गया था , जिसके दौरान मैच के समर्थको एवं खिलाडियों द्वारा आयोजककर्ताओ को कहा गया की टीम को league से बाहर नहीं करे उसे टूर्नामेंट में खेलने दे | लेकिन नियमो के अनुसार आयोजककर्ताओ द्वारा टीम को टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया और शामिल नही होने दिया | इसके एक दिन बाद यानी शनिवार के दिन हिन्डवाड और साकड़ के बीच लाइव क्रिकेट मैच चल रहा था जिसका प्रसारण लाइव Youtube Channel पर हो रहा था | इसी बीच दोपहर के समय 8-10 गाडियों में करीब 25-30 बदमाश आये और मैदान में गाडिया तेज रफ़्तार में दौड़कर हुडदंग मचा दिया | खिलाडियों तथा अंपायर को कुचलने की कोशिश की गयी साथ ही विक्केट भी तोड़ दिए | लाइव प्रसारण चल रहे कैमरे को भी तोडा | काफी तोड़फोड़ कर बदमाश ट्राफी लेके वहा से फरार हो गये | जिसके चलते टूर्नामेंट के सारे मेचो को रद्द कर दिया गया |

खिलाडियों के द्वारा कहा गया की बदमाशो द्वारा तोड़ फोड़ की गयी , साथ ही कैमरा तोड़ दिया, क्रिकेट मैच में दौडाई कारे और हवाई फायरिंग भी की गयी | हवाई फायरिंग का आरोप खिलाडियों द्वारा लगाया गया |

हुडदंग मचाने का यह भी एक कारण है की शुक्रवार के दिन मैच आयोजित होने से पहले आयोजककर्ताओ द्वारा चितलवाना टीम में एक खिलाडी को फर्जी ठहराया गया और उसे टीम में नही खेलने दिया गया | फर्जी ठहराए गये खिलाडी को छोड़ अन्य खिलाडियों ने टीम बनायीं और मैच खेला | मैच के परिणाम में चितलवाना टीम हार गयी | और इस वारदात को अंजाम दिया गया |

सांचोर पुलिस का एक्शन

सांचोर पुलिस थाना के SI राजू सिंह ने कहा की घटना स्थल का मुआयना किया गया है | सबूत के तौर पर विडियो फुटेज और फोटो को खगाला गया है | विडियो के द्वारा बदमाशो की जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा |

और अधिक सांचौर से जुड़ी न्यूज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Spread the love