ATM से पैसे निकालने वाले आरोपी गिरफ्तार : cctv की मदद से पकड़े

ATM से पैसे निकालने वाले आरोपी गिरफ्तार , cctv कैमेरो की मदद से पकड में आये ,  Closing और Physical बैलेंस में अंतर मिला था

जालोर कोतवाली पुलिस के द्वारा ATM से पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | खबर के अनुसार आरोपियों ने atm मशीन की केबल से छेड़छाड़ की और उसके द्वारा ढाई लाख रूपए निकाल लिए | इन आरोपियों को जालोर कोतवाली पुलिस के द्वारा तकनिकी सुविधा और cctv कैमेरो के साथ बैंक के कर्मचारियों की मदद से गिरफ्तार किया गया | अभी इन आरोपियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ जारी है |

Assistant Sub-Inspector अमरसिंह के द्वारा बताया गया कि दिनाक 11 दिसम्बर 2022 को पोसाराम पुत्र प्रताप प्रजापत ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाई | उसने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक जो हरिसिंह जोशी सर्किल पर स्थित है उसके परिसर में जालोर नागरिक सहकारी बैंक का atm लगा हुआ है | जिसमे 10 दिसम्बर हमारी आईटी सेल ने atm के बैलेंस का मिलान करने के लिए जांच की तो पता चला कि 4 दिसंबर के closing बैलेंस और atm के physical बैलेंस में ढाई लाख रुपए का अंतर था | इतने रकम का अंतर होने के कारण जब cctv कैमेरो की फुटेज चेक की गयी तो उसमे 2 अज्ञात युवक atm मशीन की केबल से छेड़छाड़ करते दिखे गये | और इसी क्रम में 4 से 10 दिसम्बर तक की रिकॉर्डिंग देखि गयी तो पता चला की दोनों आरोपियों ने पहली बार रुपए 1 लाख 18 हजार 500 और दूसरी बार 1 लाख 29 हजार रुपए निकाले |

ASI अमरसिंह के द्वारा बताया गया कि पुलिस के द्वारा cctv फुटेज की मदद से छानबीन की गयी तो पता चला की शौकीन (39) पुत्र इलियास और एजाज खान (26) पुत्र नवाब खां निवासी नूंह ( हरियाणा ) जो पहुचे हुए बदमाश है जो atm मशीन की टेक्नोलॉजी के साथ छेड़छाड़ करते है | आरोपियों से पूछताछ में पता चला की वे दिन में atm की रेकी करते है और रात में अपने काम को अंजाम देते है | जालोर कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपने गुनाह को कबूला | फ़िलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है |

यह भी पढ़े – स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर मनाई गयी दत्तात्रेय जयंती भीनमाल

 

Spread the love

One thought on “ATM से पैसे निकालने वाले आरोपी गिरफ्तार : cctv की मदद से पकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *