बाड़मेर न्यूज़ – बस और पिकअप के बीच भिडंत 1 की मौत 27 घायल

बाड़मेर न्यूज़ – निजी बस और पिकअप के बीच टक्कर , हादसे में 1 की मौत और 27 घायल जिसमे 8 गंभीर घायल

बाड़मेर जिले में जसोल थाना के अंतर्गत ब्रह्मधाम आसोतरा के पास एक निजी बस और पिकअप के बीच जोरदार भिडंत हो गयी | टक्कर के चलते असंतुलित हुई बस 2 बार पलटी | हादसे में एक की मौत हुई और 27 घायल हुए | घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुची बस से सभी लोगो को बाहर निकाला गया और नाहटा अस्पताल भेजा गया | प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर घायलों को आगे जोधपुर रेफ़र की गया |

घटना की जानकारी मिलने के बाद नाहटा अस्पताल में SDM विवेक व्यास , MLA मदन प्रजापत , BJP नेता गणपत बठिया और जसोल थानाधिकारी डिम्पल कंवर पहुचे | जहा घायलों के बारे में जानकारी ली |

पुलिस के अनुसार निजी बस बालोतरा ( बाड़मेर ) से सिवाना की तरफ जा रही थी बस में 30 से ज्यादा की सवारी थी | इसी बीच सामने से आ रही पिकअप से बस की जोरदार टक्कर हो गयी | टक्कर के चलते बस असंतुलित हो गयी और बस ने दो बार पलटी खा ली जिससे बस में सवार यात्री अंदर फँस गये | टक्कर से पूरा माहौल अशांत हो गया | घटना के बाद बस में से सवारियों को आमजन ने बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को नाहटा अस्पताल पहुचाया गया | अस्पताल में इलाज़ के दौरान एक की मौत हो गयी और प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर घायलों को जोधपुर refer किया गया | घटना की जानकारी के बाद पचपदरा विधायक मदन प्रजापत , बालोतरा एसडीएम विवेक व्यास , जसोल थानाधिकारी डिंपल कँवर नाहटा अस्पताल पहुचे | और बेहतर इलाज़ के निर्देश दिए |

घटना के बारे में डिंपल कँवर का कहना है कि माजिवाला से सिवाना की और जाने वाली रोड पर खेतेश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा के पास यह भिडंत हुई है | हादसे में सिवाना निवासी भंवरलाल ( 42 ) पुत्र पोलाराम की मौत हो गयी | और 27 घायल हुए | जिसमे से 8 गंभीर घायलों को आगे जोधपुर refer किया गया |

जोधपुर रेफ़र किया गया

हादसे में कुल 27 लोग घायल हुए और एक की मौर हुई | घायलों में भी 8 लोग गंभीर घायल हुए जिसमे देवाराम पुत्र सवाराम निवासी गुडानाल , पीराराम पुत्र मालाराम निवासी थापन , अमृतकँवर w/o हनुमानसिंह निवासी कुसीप , प्रकाश कँवर नरपत सिंह रातडी , कैलाश पुत्र अम्बाराम निवासी किटनोद , अभयसिंह पुत्र भीमसिंह कुसीप , सावलाराम पुत्र राणाराम थापन , शेराराम पुत्र चुन्नीलाल निवासी मूंगडा को जोधपुर refer किया गया |

घायलों का इलाज़ चल रहा है

हादसे में कुल 27 लोग घायल हुए जिसमे से प्राथमिक इलाज़ के बाद 8 गंभीर घायलों को जोधपुर refer कर दिया गया | 21 घायलों का इलाज़ नाहटा अस्पताल में चल रहा है जिसमे – चतराराम पुत्र धुडाराम सिवाना , सुरेश कुमार पुत्र सावलाराम निवासी इंद्राणा , कृष्ण कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इंद्राणा , हरीश कुमार पुत्र पारसमल निवासी सिवाना , आकाश पुत्र मांगीलाल निवासी सिवाना , समा बानू पत्नी रसूल खान निवासी सिवाना , हंजाराम पुत्र आम्बाराम निवासी कुसीप , मंजू देवी सोनाराम निवासी पऊ , अयूब खान पुत्र महेंद्र खान निवासी कुसीप , सुरेश कुमार पुत्र विशनाराम निवासी आसोतरा , देवीलाल पुत्र सवाराम निवासी गुड़ानाल , नारायण पुत्र केसाराम निवासी गुड़ानााल , मोरकी पत्नी गणेशाराम निवासी मवड़ी , पिंटा ढलाराम निवासी मवड़ी , सचिन पुत्र श्रवणदास निवासी मवड़ी , चेतन पुत्र विशनाराम निवासी आसोतरा , पुष्पा पत्नी जेठपुरी निवासी बालोतरा व जेठूसिंह को भर्ती किया गया |

करीब आधे घंटे तक हाईवे रहा जाम 

बस और पिकअप की टक्कर के बाद बालोतरा सिवाना हाईवे जाम हो गया | हाईवे के दोनों तरफ गाडियों की लम्बी कतारे लग गयी | जसोल पुलिस और बालोतरा पुलिस ने मौके पर पहुच कर हाईवे पर लगा जाम खुलवाया | लम्बी-लम्बी गाडियों की कतारों से लगे जाम को हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिसके चलते जाम खुल सका |

अन्य खबरे 

Sanchore News : सांचौर समाचार | जालोर | राजस्थान | देश-विदेश | अन्य खबर जाने के लिए यहाँ Click करें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *